जौनपुर।
साप्ताहिक बंदी को लेकर पुलिस हुई सख्त।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया गुरुवार को प्रभारी कोतवाली निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के निर्देश पर पुलिस ने साप्ताहिक बंदी व कोविड महामारी को देखते हुए उसका पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए बंदी के दिन खुले 11 दुकानदारों का चालान काटकर 5500 रुपए का समन / जुर्माना वसूला। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर साप्ताहिक बंदी के दिन जो दुकानें खुली पाई गई हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही आगे जारी रहेगी तथा कार्यवाही के तहत उचित एवं नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा और जो लगातार बढ़ता ही रहेगा । जिसे लेकर उन्होंने नगर के व्यवसायियों को आगाह भी किया ।कि वह साप्ताहिक बंदी का नियमानुसार पालन करें जिससे उन्हें परेशानी न उठानी पड़े।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS