जौनपुर।
45 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से क्षेत्र में हुआ दहशत का माहौल।
45 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें 10 खेतासराय थाने के सिपाही शामिल है। संक्रमण का कारण सामुदायिक फैलाव एक दूसरे के संपर्क में आने से ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में सोधी ब्लॉक के खेतासराय थाने के 10 सिपाही सहित ब्लाक बरसठी से 1 , रामपुर से 9, जलालपुर से 1, धर्मापुर से 12 ,बदलापुर से 2, मछलीशहर से 1, जौनपुर से 4 व दो अन्य ब्लॉक से तथा मड़ियाहूं ब्लाक से 1 जो ताजुद्दीनपुर ग्राम के निवासी हिमांशु सिंह पुत्र राजेश सिंह भी दिनांक 11 जुलाई 2020 को आए रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए। कारण पता करने पर पता चला की संक्रमण का कारण सामुदायिक फैलाव / किसी संक्रमित के संपर्क में आने से हुआ है। ध्यान देने की बात यह है कि अब ज्यादातर संक्रमण सामुदायिक फैलाव के कारण कोरोना संक्रमित हो रहे है ।जिससे बचाओ सिर्फ सतर्कता व सावधानी बरतने से ही हो सकता है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS