जौनपुर।
पंखे में करंट उतरने से हुई विवाहिता की मौत।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत बासुदेव पट्टी ग्राम निवासिनी प्रिया दुबे पत्नी मनोज दुबे उम्र लगभग 30 वर्ष कि पंखे में करंट की चपेट में आने से हुई मौत।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बलदेवपट्टी निवासिनी प्रिया दुबे पत्नी मनोज दुबे दोपहर भोजन के उपरांत विश्राम करने कमरे में गई। वहां फर्राटा पंखा लगा था। जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। पंखे को छूने के कारण विद्युत स्पर्धाघात का शिकार हो गई ।शोर सुनकर परिजनों द्वारा उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले आया गया । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS