मुरैना------जिला मुख्यालय से लगभग 15,20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बिसंगपुरा के भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों द्वारा जनपद सीईओ जौरा को शिकायत की गई थी जिसकी शिकायत पर से ग्राम पंचायत सरपंच को जनपद पंचायत जौरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया
कि आपके विरुद्ध शिकायतकर्ता आकाश यादव द्वारा शिकायत की गई है जिसमें बताया गया है कि मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर जिनके नाम से पैसा निकलता है वह मौके पर एक भी कार्य नहीं कर रहा है और बताया गया कि ठेकेदार के मात्र पांच मजदूर कार्य कर रहे थे वो भी अन्य पंचायतों के थे तथा उन्हें मिलने वाली मजदूरी 500(पांच सौ)रुपए के हिसाब से हाजिरी दी जा रही थी यह जानकारी मजदूरों द्वारा हमको दी गई जिसका वीडियो भी हमारे पास है
जिस शिकायत कर्ता का मोबाइल नंबर भी सरपंच को दिया जबकि शासन और प्रशासन भ्रष्टाचार संबंधी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की घोषणा जरूर करते हैं लेकिन यहां कुछ और ही नजारा नजर आता है जहां पर जनपद पंचायत जोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर बता कर कहा जाता है कि यह व्यक्ति आपकी शिकायत कर रहा है इस पर से सरपंच का पारा भड़क कर आसमान पर पहुंच गया तथा गुंडे लेकर आकाश यादव के पास झगड़ा करने पहुंच गया जहां पर गंदी गंदी गालियां देते हुए झगड़े पर उतारू हो गया तथा आकाश यादव द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत बिसंगपुरा के शिकायत कर्ताओं का शिकायत में सहयोग कर जनपद सी ई आ जौरा आर. के.गौर से कार्यवाही की जानकारी ली इससे जनपद सी ई आ भड़क गए तथा मेरे से कहा कि आप क्या कलेक्टर हो इसी बात पर जनपद सीईओ जौरा आर. के.गौर ने ग्राम पंचायत बिसंगपुरा के सरपंच भूपेंद्र सिंह से मेरी शिकायत करने की सूचना दी जिस पर से सरपंच 8,10,गुंडों को लेकर मेरे घर पर आया तथा मेरे से मां बहन की गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मेरी मारपीट पर उतारू हो गया
जिसका वॉइस रिकॉर्ड ऑडियो भी मेरे पास है इस मौके पर कुछ लोग आ जाने के कारण सरपंच वहां से गुंडों को लेकर चला गया तथा जाते जाते कह गया कि आगे से अगर शिकायत वापस नहीं ली आगे से शिकायत की तो जान से मार डालूंगा इस बात की शिकायत शिकायतकर्ता आकाश यादव द्वारा पुलिस थाना सिविल लाइन मुरैना में आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है यहां पर यह कहावत सिद्ध होती हुई नजर आ रही है कि चोरी की चोरी सीना जोरी तथा भ्रष्टाचार होता रहे कोई भी ग्रामीण भ्रष्टाचार होने की आवाज ना उठाएं और कोई आवाज भी उठाता है तो जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के इशारे पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि शिकायतकर्ता को धमकियां देने की हरकतों से बाज भी नहीं आते हैं आपको बता दें कि ठीक इसी प्रकार भ्रष्टाचार कैलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों का हुआ जिसमें कुछ दिनों पूर्व भास्कर न्यूज़ चैनल की जिला ब्यूरो मनीषा शर्मा जनपद पंचायत कैलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा से जानकारी लेने के लिए पहुंची तो वहां पर उनके साथ जनपद सी ई आे कैलारस ने भी अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी यह धमकी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलारस गिर्राज शर्मा द्वारा दी गई थी जिसमें आज दिनांक तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है तथा इसी प्रकार का मामला जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जौरा का नजर आता है जहां पर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय न रखते हुए कार्यवाही करने से बचने के लिए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को शिकायतकर्ता का नाम बता कर विवाद की स्थिति उत्पन्न करना जनप्रतिनिधियों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी का भ्रष्टाचार के साथ संलिप्त रहने की पुष्टि करता है अब देखना यह है कि क्या शिकायतकर्ता की शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को न्याय मिलता है या नहीं।
इनका कहना है कि,
अधिकारियों द्वारा कहां गया कि आप विकास कराइए गांव में 50 मजदूर हमको लगाना है तो गांव में मजदूर है नहीं बाहर से इसलिए लाना पड़ते हैं तथा बाहर से आने वाले मजदूर ₹200 में कार्य नहीं करते हैं इसलिए उनको ₹500 देना पड़ेगा विकास कराना है तो देना पड़ेगा अन्यथा काम बंद करना पड़ेगा तथा जनपद सीईओ द्वारा ही बताया गया कि आकाश यादव नामक व्यक्ति ने तुम्हारी शिकायत की है इस पर हम लोग आकाश यादव के पास समझाने के लिए गए थे
भूपेंद्र सिंह
सरपंच
ग्राम पंचायत बिसंगपुरा जनपद पंचायत जौरा
जिला मुरैना
इनका कहना है कि,
जिला सी. ई.ओ.सर ने जांच करने के आदेश मुझको दिए हैं मैं जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करूंगा।
आर.के. गौर
मुख्य कार्यपालनअधिकारी जनपद पंचायत जौरा
जिला मुरैना
इनका कहना है कि,
हमारे पास शिकायतकर्ता का आवेदन आया है शिकायतकर्ता को बुलाकर शिकायतकर्ता व गवाह के कथन लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विनय यादव
थाना प्रभारी
पुलिस थाना सिविल लाइन
मुरैना
मजदूर जो पंचायत से बाहर के अन्यत्र स्थान के कार्यरत है जिन्हें 190 रुपए की जगह 500 रुपए दिए जाते हैं
रिपोर्टर योगेंद्र सिंह ग्वालियर से
COMMENTS