संबलपुर Breaking news
उड़ीसा के संबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है संबलपुर के कचरी चौक पर एक औरत ने ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली.
आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और मौके पर पुलिस को सूचित किया गया पुलिस के बयान पर यह बताया गया है कि इस महिला ने पहले अपना हाथ काटा उसके बाद वह ब्रिज से कूद गई मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी कार्यवाही शुरू कर दी है व इसके घरवालों को सूचित किया जा रहा है पुलिस ने इस महिला को अस्पताल के लिए भेज दिया है आगे जानते हैं इस महिला ने आत्महत्या क्योंकि इसके पीछे क्या राज है
संवाददाता केदारनाथ , संबलपुर उड़ीसा
उड़ीसा के संबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है संबलपुर के कचरी चौक पर एक औरत ने ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली.
[post_ads]
मामला ऐसा है कि उड़ीसा के संबलपुर के कचरी चौक पर एक औरत काफी देर से घूम रही थी और वह ब्रिज के साइड पर काफी देर से खड़ी हुई थी उसकी आंखें कुछ नम थी आसपास के लोग भी उसे देख रहे थे लेकिन देखते ही देखते उस महिला ने सबसे पहले अपना तेज धार छूरी से अपना हाथ काटा और अपना हाथ काटने के बाद वह उस ब्रिज से नीचे कूद गई.संवाददाता केदारनाथ , संबलपुर उड़ीसा
COMMENTS