जौनपुर
इंटर कॉलेज के प्रबंधक की हुई हत्या।
सिकरारा थाना अंतर्गत मड़ियाहूं- मछलीशहर मार्ग पर स्थित पं. सभापति दूबे इंटर कालेज उतिराई बड़ेरी के प्रबंधक की कालेज में बने आवास में घुसकर शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाशों के हमले से उनका सिर बुरी तरह फट गया है। शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान है। प्रबन्धक के हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ कई थानों की फोर्स व डाग स्क्वायड की टीम पहुंचकर हत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई है। हमलावर आवास से एक बाक्स व एक अटैची व सभी कागजात भी उठा ले गए थे। बदमाशों द्वारा उठाए हुए बक्सा जो टूटा हुआ पाया गया तथा जो आवास से लगभग 15 से 20 मीटर दूर खाली मिला। उसमे रखा विद्यालय का जरूरी कागजात गायब था। उनका मोबाइल व एक अटैची भी गायब है।
निजामुद्दीनपुर गांव निवासी सभापति दूबे कानपुर बिजली विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्ष 2001 में बगल के उतिराई बड़ेरी गांव में अपने ही नाम से एक इंटर कालेज की स्थापना की। विद्यालय में ही आवास बनाकर अकेले ही रहते थे। विद्यालय पर उनके सहयोग में एक नौकर रहता था। रोज की तरह वह शनिवार की रात भोजन देने के बाद रात लगभग वह विद्यालय परिसर में सोने चला गया। रात लगभग 3:00 से 3:30 बजे बीच वह जब आवास के पास पहुंचा तो देखा कि मुख्य द्वार खुला हुआ था। पास जाकर देखा तो सभापति दुबे खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। पूरे बरामदे में खून फैला हुआ था। घबराकर उसने सूचना उनके घर उनके परिजनों को दिया। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वे लहूलुहान होकर जमीन पर मृत पड़े थे। परिजनों ने सूचना थाना प्रभारी सिकरारा विनय प्रकाश सिंह को दिया तो वे अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आवास के द्वार को घेरकर डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को बुलाया। खोजी कुत्ता सुनते सुनते वहां पहुंचा जहां बाक्स तोड़कर फेका गया था वहां जाकर मडराने के बाद वापस आ गया। पुलिस मामले को कई पहलुओं से जोड़कर जांच में जुटी हुई है। और जगह-जगह दबिश दे रही है। और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS