जौनपुर।
आईजी जोन वाराणसी आदिपुर थाना नेवढिया पीड़ित के घर पहुंचे ।
दिनांक 19 जुलाई 2020 दिन रविवार कोवाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने पांच वर्ष की बच्ची के जाकर परिजनों से मिलकर उनको हत्या के मामले का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नेवढि़या थाने का निरीक्षण भी किया। शनिवार को जौनपुर के दौरे पर आए आइजी श्री मीणा रविवार की सुबह नेवढि़या थाना क्षेत्र के आदिपुर (बशीरपुर) गांव पीड़ित के घर एवं घटना स्थल के घर पहुंचे। उनकी पांच बरस की बेटी की हत्या पर संवेदना जताते हुए कहा कि घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। जल्द ही पर्दाफाश कर कातिल को पकड़ लिया जाएगा। मृत बच्ची के पिता ने एक परिवार को इंगित करते हुए परेशान करने की शिकायत की। आइजी ने कहा कि कोई परेशान करें तो तुरंत थानेदार से मिलकर बताएं। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने ग्राम प्रधान से भी घटना के बारे में पूछताछ की। मालूम हो कि बच्ची गत बुधवार की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। शनिवार की सुबह उसका शव घर के बगल नाली में फेंका मिला था। बाद में आइजी ने नेवढि़या थाने का निरीक्षण किया। संक्रमण को देखते हुए। पुलिसकर्मियों को बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची देखी और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। इस मौके पर पुलिस उच्चाधिकारी व सर्किल के सभी थानेदार मौजूद थे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS