जौनपुर।
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मड़ियाहूं कस्बे में कुर्बानी का पर्व बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मनाने के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं ।मगर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सभी पर्व सादगी व बिना भीड़ भाड़ के मनाए जा रहे हैं। हलांकि मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद को लेकर अतिरिक्त छूट देने की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन अलर्ट है। हालांकि उप जिलाधिकारी कौशलेंद्र मिश्र ने स्पष्ट कर दिया है कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार घर पर ही रहकर मनाया जाएगा ।बकरीद और रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आमजन से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लॉक डाउन का पालन करने की अपील के साथ ही अनावश्यक घर से बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई ।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए नगर में भीड़ को नियंत्रित करने और अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कोतवाली स्थित गांधी तिराहे से होकर मोहल्ला सदरगंज, महतवाना ,गोला बाजार, वाराणसी रोड भण्डरीया टोला आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुजरा ।इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के बाद क्षेत्राधिकारी विजय सिंह द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर नगर वासियों से यह अपील किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मांस का प्रयोग नियमित रूप से करें। और सभी दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस बढ़ते कोरोना महामारी के असर को देखते हुए बिना मास्क पहने दुकान संचालकों का काटा जाएगा चालान तथा 7 दिन के लिए दुकान को बन्द करवा दिया जाएगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS