जौनपुर।
मोटरसाइकिल की टक्कर से हुई वृद्ध महिला की हुई मृत्यु।
बरसठी थाना अंतर्गत तेजगढ़ गांव में एक मोटरसाइकिल चालक बहुत तीव्र गति से व लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए वृद्ध महिला सावित्री देवी उम्र लगभग 60 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मोटरसाइकिल चालक व उस पर बैठक सवारी भागना चाह रहे थे कि ग्रामीणों द्वारा मोटरसाइकिल चालक और सवार व्यक्ति को पकड़ लिया और बरसठी थाना के पुलिस को बुलाकर सौंप दिया ।घायल सावित्री देवी को उसके परिजन उपचार हेतु हॉस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला जौनपुर भेज दिया था तथा आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS