जालौर न्यूज़।
*दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
*दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
चितलवाना क्षेत्र के मालवाड़ा गाँव मे मेघवाल युवा परिषद के तत्वावधान में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पुलिस कांस्टेबल और आर्मी की जयपुर ओर जोधपुर तैयारी कर रहे युवा कोरोना महामारी की वजह से सब घर पर ही है।
[post_ads]
तीन-चार माह से गाँव की सड़कों पर ही युवा दौड़ की पूरी तैयारी कर रहे है। किशनलाल पांचल अध्यापक ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार 50 से ज्यादा लोगो को एक जगह एकत्रित न करते हुऐ केवल 20 प्रतिभागियों के ही रजिस्ट्रेशन किया गया।
यह दौड़ युवाओं के सुनहरे भविष्य में काम आएंगी गाँव स्तर पर इस प्रकार की दौड़ से काफी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।
इस दौड़ में प्रथम स्थान महेंद्र पांचल
द्वितीय स्थान प्रवीण चौधरी
तृतीय स्थान सुरेश मेघवाल रहे।
इस प्रतियोगिता में ईनाम भामाशाह श्री डॉ. हड़मत पारीक द्वारा पारितोषिक दिया गया
इस मौके पर जयराम अशोक विकाश धायल जबरमल पांचल मेलनर्स अरविंद पुरोहित जितेंद्र चौधरी श्रवण गर्ग महेंद्रM गोरधनराम ओमप्रकाश चौधरी गोपाल पुरोहित मनोज सुरेंद्र सुनील बिश्नोई युवराजसिंह सदाराम गर्ग प्रकाश नरेंद्र अरविंद पारसाराम आदि गाँव के अनेक युवा लोग मौजूद थे। प्रगति मिडिया संवाददाता भंवरलाल।
तीन-चार माह से गाँव की सड़कों पर ही युवा दौड़ की पूरी तैयारी कर रहे है। किशनलाल पांचल अध्यापक ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार 50 से ज्यादा लोगो को एक जगह एकत्रित न करते हुऐ केवल 20 प्रतिभागियों के ही रजिस्ट्रेशन किया गया।
यह दौड़ युवाओं के सुनहरे भविष्य में काम आएंगी गाँव स्तर पर इस प्रकार की दौड़ से काफी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।
इस दौड़ में प्रथम स्थान महेंद्र पांचल
द्वितीय स्थान प्रवीण चौधरी
तृतीय स्थान सुरेश मेघवाल रहे।
इस प्रतियोगिता में ईनाम भामाशाह श्री डॉ. हड़मत पारीक द्वारा पारितोषिक दिया गया
इस मौके पर जयराम अशोक विकाश धायल जबरमल पांचल मेलनर्स अरविंद पुरोहित जितेंद्र चौधरी श्रवण गर्ग महेंद्रM गोरधनराम ओमप्रकाश चौधरी गोपाल पुरोहित मनोज सुरेंद्र सुनील बिश्नोई युवराजसिंह सदाराम गर्ग प्रकाश नरेंद्र अरविंद पारसाराम आदि गाँव के अनेक युवा लोग मौजूद थे। प्रगति मिडिया संवाददाता भंवरलाल।
COMMENTS