जामनेर तालुका के मोयखेड़ा दिगर के एक 12 वर्षीय लड़के की नदी दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
तालुका में मोयखेड़ा के आनंद श्याम चौधरी गुल नदी में क्या केकडे ड्खोजने गया था नदी में रेत के कारण उसका पैर फिसल गया फिसल ने की वजह से उसे साँस लेने का भी मौका नही मिला नदी में रेत के बड़े बड़े ढेम और खड्ढे होने की वजह से पैर अंदर ही फंस गया जिसे वो निकाल न सका इस घटना से मोयखेड़ा दिगर गांव में खलबली मची हुई है।
आनंद का परिवार काफी तनाव में है और उनका तीन बहनों, दो भाइयों, माँ और पिता का परिवार है। जामनेर तालुका में अवैध रेत निकासी के कारण पीड़ित की मौत हो गई है। इसलिए इस लड़के को अपनी जान गंवानी पड़ी। ग्रामीणों ने राजस्व प्रशासन पर रोष जताया।
तालुका में मोयखेड़ा के आनंद श्याम चौधरी गुल नदी में क्या केकडे ड्खोजने गया था नदी में रेत के कारण उसका पैर फिसल गया फिसल ने की वजह से उसे साँस लेने का भी मौका नही मिला नदी में रेत के बड़े बड़े ढेम और खड्ढे होने की वजह से पैर अंदर ही फंस गया जिसे वो निकाल न सका इस घटना से मोयखेड़ा दिगर गांव में खलबली मची हुई है।
आनंद का परिवार काफी तनाव में है और उनका तीन बहनों, दो भाइयों, माँ और पिता का परिवार है। जामनेर तालुका में अवैध रेत निकासी के कारण पीड़ित की मौत हो गई है। इसलिए इस लड़के को अपनी जान गंवानी पड़ी। ग्रामीणों ने राजस्व प्रशासन पर रोष जताया।
COMMENTS