अर्णी - दिग्रस बाई पास का काम है अभी भी बाकी शहर वासियों की तरफ से काम पूरा किया जाने की मांग
प्रतिनिधि पुसद :- यवतमाल के अर्णी मार्ग दिग्रस बाई पास का अधूरा निर्माणकार्य शिघ्र पूरा करने की मांग नागरिको से की जा रही है
कुछ दिनों पूर्व ही ट्रक अपघात में शेख वसीम शेख अशपाक (24) की मौत हुई है , जिस से शहर वासियों की तरफ से कम को लेकर चिंता बढ़ती ही जा रही है , ये पायी पास शहर से करीब ही मोती नगर को लग कर है , जिस के कारण इस मार्ग पर छोटी - मोटी दुर्घटनाये होती रहती है ,इन दुर्घटनाओं को जल्द से जल्द रोकने के लिए रास्ते का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग का ज्ञापन थानेदार , तहसीलदार, वनमंत्री को मूर्त शेख वसीम के पिता अश्पाक ने सौंपा ,
ज्ञापन में अतीक मौलाना ,मोहसिन खान , अज़ीम भाई, कुणाल पाटिल, भ्रमा मोरे समेत मोती नगर के नागरिको के हस्ताक्षर है,
पुसद प्रतिनिधि शेख साकिब पुसद
प्रतिनिधि पुसद :- यवतमाल के अर्णी मार्ग दिग्रस बाई पास का अधूरा निर्माणकार्य शिघ्र पूरा करने की मांग नागरिको से की जा रही है
कुछ दिनों पूर्व ही ट्रक अपघात में शेख वसीम शेख अशपाक (24) की मौत हुई है , जिस से शहर वासियों की तरफ से कम को लेकर चिंता बढ़ती ही जा रही है , ये पायी पास शहर से करीब ही मोती नगर को लग कर है , जिस के कारण इस मार्ग पर छोटी - मोटी दुर्घटनाये होती रहती है ,इन दुर्घटनाओं को जल्द से जल्द रोकने के लिए रास्ते का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग का ज्ञापन थानेदार , तहसीलदार, वनमंत्री को मूर्त शेख वसीम के पिता अश्पाक ने सौंपा ,
ज्ञापन में अतीक मौलाना ,मोहसिन खान , अज़ीम भाई, कुणाल पाटिल, भ्रमा मोरे समेत मोती नगर के नागरिको के हस्ताक्षर है,
पुसद प्रतिनिधि शेख साकिब पुसद
COMMENTS