जौनपुर।
गैर इरादतन हत्या से संबंधित फरार चल रहा बाल अपराधी हुआ गिरफ्तार।
नेवढिया थाना अंतर्गत मन्धन उर्फ अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कहार निवासी लाखापुर थाना नेवढिया जो अपराध संख्या 88/2020 धारा 147/148/323/504/506/427/304 भादवि थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर में गैर इरादतन हत्या का बाल अपराधी है जो फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और नियमानुसार उसका चालान न्यायालय में भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नेवढिया संतोष कुमार राय , उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह प्रभारी चौकी सितम सराय, का0 उमेश कुमार यादव का0 संस्कार कुशवाहा मौजूद रहे।
संवाददाता
संतोष कुमार दुबे
COMMENTS