जौनपुर।
प्रगति मीडिया समाचार का असर हुआ नगर में मच्छर मारने की दवा एवं अन्य दवाओं का छिड़काव हुआ।
कल दिनांक 11 जून 2020 को नगर पंचायत मड़ियाहूं में दवा का छिड़काव न होने की समाचार प्रगति मीडिया के प्रिंट मीडिया व वेब मीडिया पर समाचार प्रकाशित होने पर नगर पंचायत मड़ियाहूं में असर हुआ और देर रात्रि से ही पहले मच्छर मारने की दवा का छिड़काव हुआ तथा आज सुबह कुछ मोहल्लों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु दवा का छिड़काव नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा सभासदों के सहयोग से करते हुए देखा गया इससे नगर पंचायत की जनता प्रसन्न वह खुश है कि प्रगति मीडिया द्वारा उचित समय में यह समाचार प्रकाशित करके अच्छा कार्य किया जिससे कि नगर पंचायत की गली मोहल्लों में नगर पंचायत द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण जो दवा का छिड़काव नहीं हो रहा था वह दवा का छिड़काव होने लगा।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS