जौनपुर।
गांव के मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल नहीं रुक रहा गांव का मारपीट।
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं एवं उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं चलाए जा रहे अभियान के बावजूद भी वर्तमान समय में गांव में जमीनी विवाद नहीं रुक रहा है और मारपीट जमीनी विवाद को लेकर होता चला जा रहा है ऐसी ही घटना आज दिनांक 9 जून 2020 को मड़ियाओं थाना अंतर्गत ग्राम सभा जोगापुर और ग्राम सभा शिवपुर में देखने को मिला पहली घटना ग्राम सभा जोगापुर में जमीनी विवाद प्रथम पक्ष गोलू विश्वकर्मा और द्वितीय पक्ष शनि गौड़ के बीच जमीनी विवाद था आज शनि गौड़ विवादित जमीन पर न्यूव खोदने लगे तभी प्रथम पक्ष मना करने गए और ना मानने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और लाठी डंडा चला जिससे प्रथम पक्ष के गोलू विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा विकास विश्वकर्मा व सुभाष विश्वकर्मा घायल हो गए और दूसरे पक्ष के शनि गौड़, धर्मेंद्र गौड़ व सुमन गौड़ घायल हो गए इसकी सूचना थाना मड़ियाहू को मिलने पर दोनों पक्षों का डॉक्टरी मुआयना व इलाज करा कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
दूसरी घटना ग्राम शिवपुर की है जहां जय सिंह चौहान व वनवासी चौहान के बीच जमीनी विवाद था जहां पर आज विवादित जमीन पर बनवासी चौहान ने ईट रख दिया दूसरा पक्ष उसे हटवाने गया तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों के वनवासी चौहान व सूर्यमणि चौहान तथा दूसरे पक्ष से राजेश चौहान व अमरावती चौहान देवी घायल हो गई इसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन को हुई तो वह मौके पर गए और दोनों पक्षों को थाने ले आए और नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों का डाक्टरी मुआयना व इलाज करवाया गंभीर रूप से घायल राजेश चौहान व अमरावती देवी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं द्वारा उचित चिकित्सा वह कार्यवाही की जा रही है।
संवादाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS