जौनपुर।
जनपद जौनपुर में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है अब तक कुल 208 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
जनपद जौनपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार बढ़ती जा रही है आज तक कुल 208 कोरोना पॉजिटिव मरीज जनपद जौनपुर में हो चुके हैं परंतु सबसे अच्छी बात यह रही कि इन 208 मरीजों में से 110 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं और केवल 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है आज जनपद जौनपुर में कुल 25 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले जिसमें से एक व्यक्ति शहर जौनपुर के व्यस्ततम इलाके ओलनगंज वार्ड का व्यक्ति मिला जो ओलनगंज जौनपुर नगर का व्यस्ततम इलाका एवं मुख्य बाजार भी माना जाता है जिसे प्रशासन द्वारा एरिया को सील कर दिया गया साथ ही साथ अन्य जगहों पर भी 24 लोग संक्रमित पाए गए जो इस प्रकार हैं।
बरसठी ,मड़ियाहूं ,रामनगर , खुटहन सुजानगंज ब्लॉक के है।जिसमें से पांच बरसठी ब्लॉक के और चार सुजानगंज ब्लाक के संक्रमित लोग पाए गए।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS