जौनपुर।
मड़ियाहूं तहसील परिसर से मोटरसाइकिल हुई चोरी।
मड़ियाहूं तहसील परिसर के रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर दिनांक 30 जून 2020 को दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास चोरों ने होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल एम0 एच0 04 - सी0एस0 6452 गायब कर दिया । मोटरसाइकिल चालक जब कार्यालय से बाहर आया तो देखा मोटरसाइकिल अपने स्थान पर नहीं थी पूरे परिसर में बहुत ढूंढा परंतु कहीं नहीं मिला। बताया जाता है कि बेलवा निवासी इंद्रजीत यादव पुत्र आशीष यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा कि लगभग 1:00 बजे के आसपास तहसील परिसर में किसी कार्य से आया था और रजिस्ट्री कार्यालय के सामने अपनी होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल परिसर में खड़ा कर दिया उसके पश्चात कार्यालय के अंदर काम कराने चला गया जब वापस लौटा तो उसकी वाहन वहां नहीं मिला उसके पश्चात वह पूरे तहसील परिसर में बाइक खोजी लेकिन कहीं नहीं मिला उसने बताया कि मोटरसाइकिल मेरे मौसेरे भाई कृष्णा यादव पुत्र रामसूरत यादव के नाम से खरीदी गई है अभी ट्रांसफर नहीं कराया गया है लॉकडाउन के समय इसी मोटरसाइकिल से वह बॉम्बे से घर आया था अभी मोटरसाइकिल पहले मालिक राजेश बी कवतकार के नाम से पंजीकृत है वह वापस जाने पर ट्रांसफर अपने नाम पर करवाता पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS