जौनपुर।
जमीनी विवाद में हुई मारपीट हुई मारपीट और चार लोग गंभीर रूप से घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मोतीपुर / सेऊर ग्राम में गुरुवार की देर शाम दिनांक 19 जून 2020 को पुरानी जमीन के कब्जा के लिए राकेश पटेल व राधे पटेल के बीच रंजिश थी। जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई और घायल हो गए। बताया जाता है कि विवादित जमीन पर गुरुवार की शाम राधे पटेल निर्माण करना चाह रहे थे तथा जिसे राकेश पटेल रोकने गए तो दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी उसी के पश्चात दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे जिसमे एक पक्ष से राकेश पटेल , अंकित और चंदन तथा दूसरे पक्ष से मनीष घायल हो गए। किसी के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर थाना कोतवाली मड़ियाहूं की पुलिस पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले आये। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के उपरांत गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को जिला अस्पताल जौनपुर उचित उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। थाना कोतवाली मड़ियाहूं द्वारा घटना का संज्ञान लेकर दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS