जौनपुर।
छींटाकशी का विरोध करने पर एक वर्ग विशेष द्वारा पीड़ित परिवार के महिलाओं और पुरुषों को घर में घुसकर मारना पीटना और पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष के खिलाफ रपट दर्ज करके 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत अलीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार की रात को दो वर्गों के बीच हुए संघर्ष में दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हो गए। पुलिस मामले में एक पक्ष से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
बताया जाता है कि बुधवार की रात चोरारी गांव के एक वर्ग के कुछ मनबढ लड़के पड़ोस के अलीपुर गांव में गए थे ।अलीपुर गांव निवासी कैलाश सरोज का आरोप है कि उक्त मन बढ़ आए दिन चोरारी से अलीपुर गांव आकर महिलाओं से छीटाकशी करते थे ।बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे चोरारी गांव निवासी रियाज, फैसल अलीपुर गांव पहुंचकर महिलाओं पर फब्तियां कसने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह लोग चोरारी गांव से आकर लगभग दर्जनभर की संख्या में लाठी डंडा तलवार लेकर अलीपुर गांव पहुंच गए। यहां कैलाश सरोज के घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे उक्त लोगों ने उन्हें भी मारा पीटा। दोनों तरफ से हुई मारपीट में एक पक्ष से रियाज, फैसल ,एजाज ,कादिर ,शादाब तथा दूसरे पक्ष से कैलाश सरोज उनकी पत्नी धर्मेंद्र तहसीलदार गणेश विकास घायल हो गए ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है ।दूसरे पक्ष का मुकदमा नहीं लिखा जा सका है ।ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पुलिस ने गांव में पहुंचकर तांडव मचाया। महिलाओं के साथ अभद्रता किया। अब प्रश्न उठता है कि वर्ग विशेष के लोग चोरारी गांव से 1 किलोमीटर दूर अलीपुर गांव में क्या करने गए थे ?गुरुवार को मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ,क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन, उप जिलाधिकारी मडियाहू कौशलेंद्र मिश्र ,घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस लौट आए ।मामले में देखना है की पुलिस दूसरे पक्ष की तहरीर पर क्या कार्यवाही करती है। अलीपुर गांव के लोगों का कथन है कि हम लोगों को परेशान व महिलाओं को छेड़ा गया तथा घर में घुसकर मारपीट भी की गई और हम लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और हम लोगों की रपट को पुलिस दर्ज करके कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे हम लोग पीड़ित और परेशान हैं।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS