जौनपुर।
मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी विजय सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की सुबह में मड़ियाहू कोतवाली के चौकीदारों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क , गमछा व टॉर्च बांटा गया कि वह लोग लोगों के पास गांव में जाते वक्त इसका प्रयोग करें और रात में बाहरी लोग जो क्षेत्र में आवे उनका पता लगा कर थाना को सूचना दें और अपनी बचाव कोरोना जैसी महामारी से कर सकें।

इस वितरण के समय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं त्रिवेणी लाल सेन व अन्य कोतवाली के अधिकारी व सिपाही गण मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा चौकीदारों को बांटी गई मास्क, गमछा व टार्च।

मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी विजय सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की सुबह में मड़ियाहू कोतवाली के चौकीदारों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क , गमछा व टॉर्च बांटा गया कि वह लोग लोगों के पास गांव में जाते वक्त इसका प्रयोग करें और रात में बाहरी लोग जो क्षेत्र में आवे उनका पता लगा कर थाना को सूचना दें और अपनी बचाव कोरोना जैसी महामारी से कर सकें।

इस वितरण के समय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं त्रिवेणी लाल सेन व अन्य कोतवाली के अधिकारी व सिपाही गण मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS