जौनपुर।
मुठभेड़ में लूट का आरोपी घायल बीएचयू ले जाते समय रास्ते में मृत्यु

रामपुर थाना अध्यक्ष बालेंदु यादव को सूचना मिली कि दुर्दांत लूटेरा/अपराधी राबिन और सौरभ सिंह पुत्र तारकेश्वर उर्फ बच्चन किसी लूट को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र में घूम रहा है थानाध्यक्ष द्वारा उसके मोबाइल का लोकेशन पता लगाने पर उसकी उपस्थिति अपने ही थाना क्षेत्र इमलिया घाट में पाई तो उन्होंने इसकी सूचना वायरलेस से थानाध्यक्ष नेवढिया एवं थानाध्यक्ष सुरेरी को भी दिया सभी लोग उसकी घेराबंदी करने लगे तभी थाना अध्यक्ष बदलापुर भी इसी कार्य से कहीं जा रहे थे उन्होंने भी वायरलेस पर सूचना सुनके उस का घेराव किया या तो वह गोपालापुर की तरफ भागने लगा और वही संपूर्ण थाना अध्यक्ष जब उसको आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने थानाध्यक्ष पर फायर कर दिया मजबूरी में सभी थानाध्यक्षों ने उसकी घेराबंदी करके गोलीबारी की तब वह एक झुरमुट में गोली लगने से घायल हो गया घायल अवस्था में उसकी समुचित उपचार हेतु उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई मृतक बदमाश रॉबिन उर्फ सौरभ सिंह ने जिले में अनेकों लूट कांड को अंजाम दिया था और हाल ही में उसने नेवढिया थाना क्षेत्र में भी लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था उसके ऊपर आने को मुकदमाए अनेक थाने में दर्ज है थाना अध्यक्षों की इस कार्यवाही से व्यापारियों एवं अन्य स्थानीय नागरिकों में हर्ष का माहौल है
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
मुठभेड़ में लूट का आरोपी घायल बीएचयू ले जाते समय रास्ते में मृत्यु

रामपुर थाना अध्यक्ष बालेंदु यादव को सूचना मिली कि दुर्दांत लूटेरा/अपराधी राबिन और सौरभ सिंह पुत्र तारकेश्वर उर्फ बच्चन किसी लूट को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र में घूम रहा है थानाध्यक्ष द्वारा उसके मोबाइल का लोकेशन पता लगाने पर उसकी उपस्थिति अपने ही थाना क्षेत्र इमलिया घाट में पाई तो उन्होंने इसकी सूचना वायरलेस से थानाध्यक्ष नेवढिया एवं थानाध्यक्ष सुरेरी को भी दिया सभी लोग उसकी घेराबंदी करने लगे तभी थाना अध्यक्ष बदलापुर भी इसी कार्य से कहीं जा रहे थे उन्होंने भी वायरलेस पर सूचना सुनके उस का घेराव किया या तो वह गोपालापुर की तरफ भागने लगा और वही संपूर्ण थाना अध्यक्ष जब उसको आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने थानाध्यक्ष पर फायर कर दिया मजबूरी में सभी थानाध्यक्षों ने उसकी घेराबंदी करके गोलीबारी की तब वह एक झुरमुट में गोली लगने से घायल हो गया घायल अवस्था में उसकी समुचित उपचार हेतु उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई मृतक बदमाश रॉबिन उर्फ सौरभ सिंह ने जिले में अनेकों लूट कांड को अंजाम दिया था और हाल ही में उसने नेवढिया थाना क्षेत्र में भी लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था उसके ऊपर आने को मुकदमाए अनेक थाने में दर्ज है थाना अध्यक्षों की इस कार्यवाही से व्यापारियों एवं अन्य स्थानीय नागरिकों में हर्ष का माहौल है
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
COMMENTS