बजरंगदल के जिला सह संयोजक शुभम कौशिक द्वारा विभिन्न प्रदेशों से पलायन कर आ रहे प्रवासी मजदूरों को बिस्किट व स्वच्छ पानी पाउच वितरण किया पैदल जा रहे व्यक्ति को बिरधा तक गाड़ी को रोक कर पहुंचाया गया ट्रक में आ रहे व्यक्तियों को बिस्कुट और पानी के स्वच्छ पाउच की व्यवस्था की गयी
शुभम कौशिक के साथ बजरंग दल के राहुल चौबे, रितिक वर्मा, ऋषव तिवारी, एड०आकाश यादव , संजू यादव ,आकाश यादव राजघाट, शुभम साहू , राहुल चौबे ,आकाश साहू अनुराग साहू , आदित्य दुबे , अछय पुरोहित व अन्य बजरंगी उपस्थित रहे।
शुभम कौशिक के साथ बजरंग दल के राहुल चौबे, रितिक वर्मा, ऋषव तिवारी, एड०आकाश यादव , संजू यादव ,आकाश यादव राजघाट, शुभम साहू , राहुल चौबे ,आकाश साहू अनुराग साहू , आदित्य दुबे , अछय पुरोहित व अन्य बजरंगी उपस्थित रहे।
COMMENTS