बरसठी । आज कोरोना जैसी माहमारी से लोगों का बुरा हाल है,
तो वहीं मुसहर, और होली बुक उपार्जन के लिए बाहर से आए मजदूरों जोकि भट्ठे पर काम करते हैं को लॉक डाउन के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तो वहीं अनीता रावत भाजपा विधायिका पूर्व प्रत्याशी मछली शहर अपने तरफ से पूरे लॉक डाउन के बीच सोशल डिस्टेटिंग का पालन करते हुए हर दिन भारी मात्रा में राशन गरीबों में बांटने का कार्य नियमतः पूर्ण रूप से कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है इस लॉक डाउन को माननीय श्री प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हम सब की भलाई के लिए और इस बीमारी से सब को बचाने के लिए कर रहे है। एक मात्र यही तरीका था जिस वजह से आज भारत में लॉक डाउन करना पड़ा है। सरकार की तरफ से आप सभी लोगों को खाने पीने के लिए खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है और आप सब के बीच सदैव आप के हर दुःख में सभी के साथ एक परिवार की सदस्य बन कर के खड़ी हूं। उन्होंने आज हसिया, बरसठी, परियत, चतुर्भुज पुर, निगोह में जाकर के राशन वितरण किया।उनके सहयोगी संतोष सिंह, गंगेश तिवारी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, अनीता सिंह, दीक्षा सिंह, राधा देवी द्वारा गरीबों को राशन वितरण कराने का कार्य किया गया। और उन्होंने सबको ये भी बताया कि आप अपने घर में भी एक मीटर की दूरी बना कर के रहिए और हाथ को धोते रहिए ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS