जौनपुर।
कारागार में बंद बेटे की जमानत न होने से दुखी बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा गोपालापुर के बुजुर्ग द्वारा आज दिनांक 31 मई 2020 को लिशौडा के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के बारे में बताया जाता है कि गोपालापुर निवासी बुजुर्ग श्यामलाल गौतम जिसके दो लड़के नन्हू गौतम व कैलाश गौतम है जिसमें से एक लड़का नन्हू गौतम को दो माह पूर्व अवैध गाजा के साथ पकड़ कर पुलिस ने चालान कर दिया था जो जेल में बंद था । बुजुर्ग लगातार उसके जमानत के लिए कोशिश कर रहा था और परेशान हो गया था परंतु गरीबी और अन्य कानूनी कारणों से उसकी जमानत नहीं हो पाई उसने वह अवसाद से ग्रसित हो गया था और इससे दुखी और परेशान होकर और अपने मजबूरी को देखते हुए नासमझी में उसने आज लिसोड़ा के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना रामपुर को दी गई थानाध्यक्ष रामपुर बालेंद्र यादव द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया गया और मौके पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह भी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की और उसके परिवार और अगल-बगल वालों से जानकारी ली तथा थाना रामपुर द्वारा मृतक के का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हाउस जौनपुर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS