जौनपुर।
पत्रकार काे फोन पर दी जान से मारने की धमकी।
रामपुर थाना अंतर्गत उसी थाना के एक ग्राम निवासी और दैनिक हिंदी समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में आज दिनांक 18 मई 2020 समय लगभग 12:30 बजे दिन में समाचार का संकलन कर रहे थे कि उसी समय उनके मोबाइल फोन पर एक फोन नंबर इसका नंबर 8922990928 है उस मोबाइल नंबर से उन्हें फोन आया और भद्दी - भद्दी गाली दिया और कहा कि तुम अस्पताल में हो बाहर निकलो तुम्हें आज जान से मार कर समाप्त कर दूंगा क्योंकि तुम बहुत उल्टा सीधा समाचार निकालते हो ।
इस बात को सुनकर पत्रकार ने तुरंत रामपुर थानाध्यक्ष को फोन किया और उनके आने पर आने में जाकर अपनी उस मोबाइल नंबर और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया इसकी जांच थानाध्यक्ष रामपुर द्वारा करने का आश्वासन दिया गया ।
संवादाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS