जौनपुर ।
जिले में कोरोना बिछाया अपना जाल कोरोना पॉजिटिव की संख्या मे बेतहाशा बढ़ोतरी। प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप।
आज दिनांक 22 मई 2020 जनपद जौनपुर में 28 नये कोरोना केस सुबह पाये गये थे । शाम को जिला प्रशासन द्वारा दूसरी लिस्ट जारी करने पर 15 और पॉजिटिव मरीज हुए ।इनको मिलाकर के अब जनपद में कुल 91 कोरोना पॉजिटिव केस हो गये है ।जिसमें से 11 लोग स्वस्थ होकरघर जा चुके हैं। तथा 2 व्यक्ति की मौत हुई है। और अभी भी 78 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव सुबह ही आई थी। की शाम आते-आते दूसरी लिस्ट मैं 15 और कोविड-19 मरीज मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया है । इन 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ब्लॉक स्तर पर -
मछलीशहर से 1-त्रिभुवन मिश्रा पुत्र रमापति मिश्रा 2-लालचंद जयसवाल पुत्र बलदेव
ढोभी से 1-दिलीप कुमार पुत्र राजनाथ
केराकत से 1- वीरेंद्र वर्मा पुत्र प्यारेलाल 2-शुभम यादव पुत्र राम किरण , 3-प्रदीप कुमार पुत्र बच्चन गौतम ,3 & 4 -राकेश निषाद ,बृजेश निषाद पुत्रगण हंसराज, 5- संतोष बेलवंशी पुत्र राम कन्हैया
मेहराव से 1- हर्ष राजभर पुत्र जियालाल राजभर 2-सत्यम यादव पुत्र लालचंद यादव 3- शंभू नाथ पुत्र बहादुर
शाहगंज से 1- मोहम्मद उस्मान पुत्र हरिबुल्ला
सिरकोनी से 1- लाल चंद्र पुत्र झलई
जौनपुर से 1- सुनील कुमार पुत्र परशुराम 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
प्रगति मीडिया की अपील लोगों से यही है बिना वजह घर से न निकले जिससे आप अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS