जौनपुर।
दबंग कामगार / प्रवासी मजदूर द्वारा होम कोरेन्टाइन का पालन करने के लिए कहने वाले व्यक्ति को मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया।
मड़ियाहूं थाना अंतर्गत शिव शंकर यादव जो कि भूसेहरा गांव का निवासी है उसके गांव में मनोज यादव पुत्र बनारसी यादव जोकि सूरत गुजरात से तीन-चार दिन पहले आया हुआ है सूरत गुजरात में वह टेंपो चलाता था ।आने पर शासन के निर्देशानुसार उसे 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना था आज दिनांक 29 मई 2020 समय लगभग सुबह 7:00 बजे शंकर पुत्र होरी लाल यादव अपने साथियों के साथ आ रहा था कि वह उन्हें बुलाकर बातचीत करने लगा और छूना चाहा तो शिव शंकर ने उसे ऐसा करने से मना किया और कहा कि शासन के निर्देशानुसार आप 14 दिन घर में रहे और किसी से संपर्क न बनाए तो इसी बात पर गुस्सा होकर मनोज पुत्र बनारसी और उसके पिता ने उसे गाली दिया और मना करने पर गुस्से में धारदार हथियार फर्से उसके सर और गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आई गंभीर हालत में शिव शंकर को उसके परिवार वाले थाना मड़ियाहूं लेकर आए और रपट दर्ज कराया तथा गंभीर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में हुआ तथा स्थानीय दरोगा ने प्रवासी मजदूर और हमला करने वाले मनोज यादव पुत्र बनारसी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS