जौनपुर।
आपूर्ति निरीक्षक बरसठी द्वारा फोन पर अवैध कार्ड बनवाने हेतु धमकी देना तथा ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी व देख लेने की धमकी की शिकायत का एफ आई आर आपूर्ति निरीक्षक सुशील पांण्डेय ने करवाया।
मड़ियाहूं तहसील में कार्यरत आपूर्ति निरीक्षक बरसठी सुशील पांण्डेय ने बरसठी आना में अपराध पर अपराध संख्या 0073/ 2020 अंतर्गत धारा 186, 504, 506, 507 आई0पी0सी0 में दर्ज कराया
जिसमें उन्होंने बरसठी ब्लाक अंतर्गत सहरमा में गांव के दिनेश सिंह व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे फोन पर दोनों व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबरों से अपात्रों का कार्ड बनाने हेतु दबाव दिया और ऐसा न करने पर समझ लेने मड़ियाहूं तहसील से कहीं अन्य जगह ट्रांसफर करवा देने और जान से मारने की धमकी दिया जिसकी रपट उन्होंने दर्ज करवाया।
ज्ञात हो कि दिन सुशील पांण्डेय को 9129963888 जो कि दिनेश सिंह का मोबाइल नंबर बताया गया व वह दूसरा नंबर 9818153679 अपने को भारत का नागरिकता के आपूर्ति निरीक्षक को धमकी दिया दोनों का ऑडियो टैब आपूर्ति निरीक्षक के मोबाइल नंबर में सुरक्षित है जिसे उन्होंने थाना बरसठी को सौंप दिया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS