प्रधानमंत्री राहत कोष
किशनपुर: स्टेट बैंक की शाखा में उदय भान सिंह पुत्र सूरज पाल सिंह निवासी सरौली उम्र 85वर्ष लगभग के बैंक आए। उन्होंने बैंक मैनेजर नीरज तिवारी से बात किया कि मुझे प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹10000 भेजना है। करोना पीड़ितों की सहायता के लिए मैनेजर ने उन्हें सम्मान पूर्वक बैठाया। उनके खाते से प्रधानमंत्री राहत कोष के खाते में 10000 रुपए की सहायता दी है। उदय भान सिंह बुधवन इंटर कॉलेज बुधवन खागा में प्रधानाचार्य से रिटायर हुए थे वह इस समय अपने गांव सरौली में अपने घर पर रहते हैं। बुजुर्ग होने के नाते एक अच्छी पहल की जिससे सभी को सहयोग करना चाहिए।
COMMENTS