2 महीनों तक सभी दाल भात केंद्रों पर ज़रूरत मंद लोगों को जिला प्रशासन निःशुक कराएगी भोजन : उपायुक्त ।
राशन कम मिलने पर या किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत की जाएगी करवाई ।
कोरोनावायरस (covid19 ) के प्रकोप से निपटने के लिए आज सिध्हो कान्हू सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरिये पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गईबैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने चिकत्सा प्रभारियों से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कम्युनिकेशन प्लान पर चर्चा की।
तथा सभी पदहिकारियों से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सामंजस्य बिठा कर कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी थाना प्रभारियों से ताला लगे धार्मिक स्थलों की जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि किसी स्थान पर धर्म प्रचारक को भी कोरेंटिंन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले के प्रवासी मज़दूरों पर निगरानी रखी जा रही है, एवं उन्हें सरकार के कोरेंटिंन में रखा जा रहा है।
उपायुक्त श्री रंजन ने बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से संबंधित प्रखण्ड में मेडिकल सुविधाओं की जानकरी ली।
उन्होंने बताया कि जिले में सभी 24 दाल भात केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा ज़रूरतमंदों को 2 महीने निःशुक भोजन कराएगी।
बैठक में उपायुक्त ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि - राशन दुकान से दो महीने अप्रैल और मई महीने का दिया जा रहा है।
अतः राशन कम मिलने पर या किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत करवाई करना सुनिश्चित करे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने थाना प्रभारियों से कहा कि वह सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैलाने वालों नज़र बनाये रखें तथा उन पर कार्यवाई करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने थाना प्रभारियों से सभी धाराओं को सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश देते हुए जानकारी दी की जिले में 30 लोगों पर धारा 107 लगाया गया है।
उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से बैंक में सोशल डिस्टेनसिंग को सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया।
कार्यक्रम में उपविकस आयुक्त मनोहर मरांडी, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन डी0एन 0सिंह,एन0डी0सी0 जय कुमार राम, समेत सभी आला अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS