धनबाद: लॉकडाउन अवधि में "कोई भी भूखा पेट नहीं सोए" को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों को दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय हैं।
कोल्डफील्ड गुजराती समाज (सीजीएस) द्वारा भी कतरास रोड स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में प्रतिदिन जरुरतमंदों के लिए दोपहर और शाम का भोजन बनाया जाता है।
समाज के अध्यक्ष भावेश ठक्कर ने बताया कि स्वामीनारायण मंदिर में सुबह 9:00 बजे से दोपहर का भोजन और शाम 4 बजे से रात का भोजन बनाना आरंभ किया जाता है। दोपहर 12:00 बजे से एवं शाम 7:00 बजे से इसका वितरण आरंभ किया जाता है।
भोजन में पूरी, सब्जी, गाय के लिए रोटी, पानी, छोटे बच्चों के लिए दूध इत्यादि बनाया जाता है। भोजन बनाते समय स्वच्छता का और वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता। उन्होंने बताया आज रामनवमी के दिन दोपहर के लिए बुंदी बनाई गई है। रात्रि भोजन के साथ खीर बनाई जाएगी।
इस कार्य में नितिन भट्ट, भरत दोशी, परेश ठक्कर, दीपक रावल, यमेश त्रिवेदी, दिनेश ठाकर, देवेश बोल, जयेश रावल, केतन दोशी, योगेश जोशी, वरूण सामरानी, पिंटु सिंह सहित अन्य लोग अपना योगदान दे रहे हैं। इस कार्य के लिए समाज से आर्थिक सहयोग एवं सामग्री प्रदान की जाती है।
कोल्डफील्ड गुजराती समाज (सीजीएस) द्वारा भी कतरास रोड स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में प्रतिदिन जरुरतमंदों के लिए दोपहर और शाम का भोजन बनाया जाता है।
समाज के अध्यक्ष भावेश ठक्कर ने बताया कि स्वामीनारायण मंदिर में सुबह 9:00 बजे से दोपहर का भोजन और शाम 4 बजे से रात का भोजन बनाना आरंभ किया जाता है। दोपहर 12:00 बजे से एवं शाम 7:00 बजे से इसका वितरण आरंभ किया जाता है।
भोजन में पूरी, सब्जी, गाय के लिए रोटी, पानी, छोटे बच्चों के लिए दूध इत्यादि बनाया जाता है। भोजन बनाते समय स्वच्छता का और वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता। उन्होंने बताया आज रामनवमी के दिन दोपहर के लिए बुंदी बनाई गई है। रात्रि भोजन के साथ खीर बनाई जाएगी।
इस कार्य में नितिन भट्ट, भरत दोशी, परेश ठक्कर, दीपक रावल, यमेश त्रिवेदी, दिनेश ठाकर, देवेश बोल, जयेश रावल, केतन दोशी, योगेश जोशी, वरूण सामरानी, पिंटु सिंह सहित अन्य लोग अपना योगदान दे रहे हैं। इस कार्य के लिए समाज से आर्थिक सहयोग एवं सामग्री प्रदान की जाती है।
COMMENTS