सिमडेगा:- गोपनीय कार्यालय में उपायुक्त सिमडेगा श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ ई-मुलाकात के माध्यम से की गई समीक्षात्मक बैठक।
ई-मुलाकात के माध्यम से समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी दिये जा रहे आदेशों का जिम्मेवारी के साथ पालन करें। आदेशों के सही क्रियान्वयन करने एवं स्वंय से की जा रही प्रयासों से हीं जिला प्रशासन को जिलावासियों के सहयोग से जिला को कोरोना मुक्त बनाने में सफल हो पायेंगे।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोरेन्टाईन सेन्टर के कमरों में एक हीं व्यक्ति को रखें। बड़े हाॅल वाले कमरों का पाटिशन करते हुए रखें। सभी को मास्क लगा कर रखना है।
वत्तर्मान में छोटे से आकार में लगायें जा रहें सब्जी मार्केंट के स्थान में प्रत्येक व्यक्ति की दूरी अनुसार गोलाकार का मार्क करते हुए सब्जी मार्केट लगाने का निर्देश दिया। जो समय अवधि प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई है उसी समय अवधि में मार्केट लगाया जाना है। सब्जी लेने आने वाले व्यक्ति भी स्वयं से सामाजिक दूरी बनाएं रखें, एवं दुकानदार भी सामाजिक दूरी का पालन करें।
बिमार वाले व्यक्ति को मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेश से लाना है। आवश्यकता पड़ने पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भाड़े में वाहन ले सकते हैं।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा सभी प्रखण्डों में उपलब्ध कराई जा रही फ्लैक्स, पंपलेट के माध्यम से आम-जनों के बीच जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करें। प्रमुख चैक-चैराहें, प्रखण्ड कार्यालय, पंचायत, ग्राम स्तर पर फ्लैक्स लगायें। कोरोना, फ्लू, सर्दी के लक्षण को आम-जन आसानी से पहचान एवं जान सके से संबंधित पंपलेट भी दी जा रही है। जिसका वितरण ग्रामीणों तक अधिक मात्रा में करने की बात उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कही।
कोई भी व्यक्ति दो पहिया या चार पहिया वाहन से जिला से बाहर नहीं जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन से अनुमति लेने के उपरांत हीं जिला से बाहर जाने की अनुमति है। सिर्फ आवश्यक सामग्री के वाहन हीं एक स्थान से दूसरे स्थान जायेगा। सामग्री वाले गाड़ियों की जांच करने का निर्देश दिया जिससे कि कोई अन्य व्यक्ति को छुपाकर जिला में प्रवेश एवं वाहन से बाहर ले जा रहा है, इसकी जांच अवश्य करें सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के द्वारा थोड़ी सी भी चूक न हो इसका हमेशा खास ख्याल रखें।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों एवं सरकारी कर्मियों से कहा कि कोरोना वायरस की इस संकट के समय गरीब, मजदूर, बेसहारा, निःशक्त लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी एवं समस्या न हो इसके लिए आप सभी ऐसे लोगों की सहायता के लिए एक दिन का वेतन स्वेच्छा से कोरोना राहत कोष में दें। सभी पदाधिकारियों ने उपायुक्त की बातों पर सहमति देते हुए एक दिन का वेतन स्वेच्छा से देने की बात कही।
COMMENTS