चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलीस और सीआरपीएफ की शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में तीन नक्सली के मारे जाने कि खबर. झारखण्ड पुलीस को मिली बड़ी सफलता.
चाईबासा: चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की आज अहले सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे जाने कि खबर है, जबकि नक्सलियों से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद कि भी खबर है।चाईबासा पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल औऱ खूंटी पुलीस के साथ मिलकर चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान चलाया, जहा आज जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के रियारदाकला के पहाड़ियों पर शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए घंटों गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गये है.पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे वहीं पुलिस ने जंगलों में लगातार सर्च अभियान चला रही है वही सूत्रों के हवाले से खबर है कि तीनो नक्सली के शव को पुलीस ने बरामद कर लिया है .
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस बड़े स्तर पर घने जंगलों में सर्च अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है.चाईबासा औऱ खूंटी का संयुक्त सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
West Singhbhum
रिकवरी
03 आर्म्स(एक 303 और दो देसी राइफल), सैकड़ो गोली, एक फ़्लैश गन
02 IED
09 तीर बम
02 धनुष
13 जरकिन
03 वायरलेस सेट
01 दूरबीन
03 रेडियो सेट
दवाइयां
खाना बनाने के बर्तन
दरी
07 पिठू
प्रतिदिन की सामग्री
एवं अन्य सामान
COMMENTS