03 अदद बाइक के साथ 06 मोबाइल किये जब्त
फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , जो लॉक डाउन लागू के दौरान इकट्ठा हो करके जुआं खेल रहे थे जिन्हें पुलिस ने जुआं अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम रनूपुर स्थित मैदान पर लोगों द्वारा जुआं खेले जाने की शिकायत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी जहाँ लगभग एक दर्जन से अधिक जुआरी जुए के फड पर ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगा रहे हैं ।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा तो खेल रहे जुआरी इधर-उधर भागने लगे । पुलिस ने मौके से अविनाश उर्फ गोलू, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार निवासी लहुरीसराय थाना जहानाबाद , सुधाकर ,मोहम्मद शाहिद निवासी थाना चांदपुर अमौली निवासी अखिलेश कुमार कुशल का डेरा थाना जहानाबाद अंकुर कलाना निवासी बताए गए और वही मौके से लगभग आधा दर्जन से अधिक अन्य जुआरी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से माल फड़ ₹11800 बरामद किया तथा जामा तलाशी के दौरान 1270 रुपए तथा मौके से तीन बाइक 06 मोबाइल जिनमे एंड्रॉइड और कीपैड फोन जब्त किया। पुलिस ने अधिनियम 13 के अंतर्गत जुआरियों के ऊपर कार्यवाही की
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा तो खेल रहे जुआरी इधर-उधर भागने लगे । पुलिस ने मौके से अविनाश उर्फ गोलू, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार निवासी लहुरीसराय थाना जहानाबाद , सुधाकर ,मोहम्मद शाहिद निवासी थाना चांदपुर अमौली निवासी अखिलेश कुमार कुशल का डेरा थाना जहानाबाद अंकुर कलाना निवासी बताए गए और वही मौके से लगभग आधा दर्जन से अधिक अन्य जुआरी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से माल फड़ ₹11800 बरामद किया तथा जामा तलाशी के दौरान 1270 रुपए तथा मौके से तीन बाइक 06 मोबाइल जिनमे एंड्रॉइड और कीपैड फोन जब्त किया। पुलिस ने अधिनियम 13 के अंतर्गत जुआरियों के ऊपर कार्यवाही की
COMMENTS