चंडिका धाम लखनऊ के संत श्री हरि गिरि महाराज नागा बाबा ने फोन पर बताया कि पालघर मुंबई में 16 अप्रैल 2020 को जूना अखाड़े के दो संतों के साथ एक चालक की हत्या के विरोध में एवं उनके श्रद्धांजलि स्वरुप संपूर्ण देशवासीयो से अपील की जाती है
कि वह कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को शाम 6:00 बजे अपने घरों के मुख्य द्वार एवं छतो पर दो दीपक जलाने जिससे उन संतों की आत्मा को शांति मिल सके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार से अपील की कि घटना की जांच सीबीआई से कराएं तथा दोषियों को जल्द से जल्द कठोर दंड दिलाएं ताकि जूना अखाड़ा के संतों की क्रोध शांत हो सके अन्यथा लाकडाउन के पश्चात संपूर्ण नागा अखाड़ा के संत एवं अन्य संत पालघर को घेर कर अपना रोष प्रकट करेंगे। जो प्रशासन के लिए अच्छा नहीं होगा ।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
कि वह कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को शाम 6:00 बजे अपने घरों के मुख्य द्वार एवं छतो पर दो दीपक जलाने जिससे उन संतों की आत्मा को शांति मिल सके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार से अपील की कि घटना की जांच सीबीआई से कराएं तथा दोषियों को जल्द से जल्द कठोर दंड दिलाएं ताकि जूना अखाड़ा के संतों की क्रोध शांत हो सके अन्यथा लाकडाउन के पश्चात संपूर्ण नागा अखाड़ा के संत एवं अन्य संत पालघर को घेर कर अपना रोष प्रकट करेंगे। जो प्रशासन के लिए अच्छा नहीं होगा ।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS