जौनपुर।
मड़ियाहूं : नगर के ददरा बाईपास से सटा हुआ वार्ड क्रमांक 9 काजीकोट में हाई बोल्टेज वायर के बिलकुल टेढ़े और जर्जर हालत में हुए खम्भे ने लोगो की नींद उड़ा दी है , बतादे की आधी तूफान की वजह से यह हाई टेंशन वायर के खम्भे एक तरफ लटक गए है
जिससे किसान सहित आनेजाने वाले लोगो में डर का माहौल है, यह खम्भे इस कदर लटके है की कभी भी पशुओ के साथ तथा अनजाने में आने जाने वाले किसी के साथ भी दुर्घटना हो सकता है |
कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हुआ निस्तारण
नगर पंचायत मड़ियाहूं के वार्ड क्रमांक 9 के सभासद रत्नेश विश्वकर्मा द्वारा जे ई से कई बार शिकायत के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया , जबकि यह कई महीनो से ऐसे ही लटका पड़ा है , मौसम का बुरा हाल और रोज रोज आ रहे आंधी तूफान से लोगो खासा डरे हुए है ,जल्द ही इसका निवारण न किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता |
संवाददाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
मड़ियाहूं : नगर के ददरा बाईपास से सटा हुआ वार्ड क्रमांक 9 काजीकोट में हाई बोल्टेज वायर के बिलकुल टेढ़े और जर्जर हालत में हुए खम्भे ने लोगो की नींद उड़ा दी है , बतादे की आधी तूफान की वजह से यह हाई टेंशन वायर के खम्भे एक तरफ लटक गए है
जिससे किसान सहित आनेजाने वाले लोगो में डर का माहौल है, यह खम्भे इस कदर लटके है की कभी भी पशुओ के साथ तथा अनजाने में आने जाने वाले किसी के साथ भी दुर्घटना हो सकता है |
कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हुआ निस्तारण
नगर पंचायत मड़ियाहूं के वार्ड क्रमांक 9 के सभासद रत्नेश विश्वकर्मा द्वारा जे ई से कई बार शिकायत के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया , जबकि यह कई महीनो से ऐसे ही लटका पड़ा है , मौसम का बुरा हाल और रोज रोज आ रहे आंधी तूफान से लोगो खासा डरे हुए है ,जल्द ही इसका निवारण न किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता |
संवाददाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS