इस क्रम में किशनगढ़ बॉस के समस्त नर्सिंग स्टाफ किशनगढ़बास के थानाधिकारी को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर किशनगढ़ बॉस के चिकित्सा कर्मियो को 25 पर्सनल प्रोटक्शन किट ओर मास्क दिये गए।
साथ ही इस कड़ी में मुस्तेद पुलिस कर्मियों को भी 5 पर्सनल प्रोटक्शन किट एवं मास्क विधायक महोदय द्वारा दिये गये।
इस अवसर पर टीम दीपचंद खेरिया के सभी साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विधायक द्वारा
इस मौके पर सभी साथियो को हौंसला देते हुये ये आह्वान किया कि हम सभी परस्पर सहयोग एवं आपसी तालमेल बिठा कर इस संकट के समय बड़ी चुनौती से लड़ने को तैयार है।
विधानसभा क्षेत्र में हमारा प्रयास ये है कि कोई भी व्यक्ति ना निराश हो और ना ही वो भुखमरी का शिकार हो।
सभी वर्गों की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलने पर विधायक महोदय ने धन्यवाद दिया।
ओर हम सभी इस संकट में अपना राष्ट्र धर्म निभाये।
साथ ही कल संम्पन हुई विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगो की मीटिंग में भी सभी लोगो द्वारा सहयोग और सम्मान देने की बात विधायक महोदय ने कही।
इस मीटिंग में मुस्लिम समाज एवं सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने विधायक महोदय को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस मीटिंग में मेव पंचायत अलवर के प्रवक्ता मोहम्मद कासिम मेवाती ने मुस्लिम समुदाय के सभी धर्मगुरुओं से लाकडाउन एव धारा 144 की पालना व रमज़ान की इबादत घरो में ही रहकर करने की अपील की।
इस अवसर पर नगरपालिका के सभी पार्षद अध्य्क्ष एव कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे।
--------
जगमाल सिंह प्रजापति
इस अवसर पर किशनगढ़ बॉस के चिकित्सा कर्मियो को 25 पर्सनल प्रोटक्शन किट ओर मास्क दिये गए।
साथ ही इस कड़ी में मुस्तेद पुलिस कर्मियों को भी 5 पर्सनल प्रोटक्शन किट एवं मास्क विधायक महोदय द्वारा दिये गये।
इस अवसर पर टीम दीपचंद खेरिया के सभी साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विधायक द्वारा
इस मौके पर सभी साथियो को हौंसला देते हुये ये आह्वान किया कि हम सभी परस्पर सहयोग एवं आपसी तालमेल बिठा कर इस संकट के समय बड़ी चुनौती से लड़ने को तैयार है।
विधानसभा क्षेत्र में हमारा प्रयास ये है कि कोई भी व्यक्ति ना निराश हो और ना ही वो भुखमरी का शिकार हो।
सभी वर्गों की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलने पर विधायक महोदय ने धन्यवाद दिया।
ओर हम सभी इस संकट में अपना राष्ट्र धर्म निभाये।
साथ ही कल संम्पन हुई विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगो की मीटिंग में भी सभी लोगो द्वारा सहयोग और सम्मान देने की बात विधायक महोदय ने कही।
इस मीटिंग में मुस्लिम समाज एवं सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने विधायक महोदय को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस मीटिंग में मेव पंचायत अलवर के प्रवक्ता मोहम्मद कासिम मेवाती ने मुस्लिम समुदाय के सभी धर्मगुरुओं से लाकडाउन एव धारा 144 की पालना व रमज़ान की इबादत घरो में ही रहकर करने की अपील की।
इस अवसर पर नगरपालिका के सभी पार्षद अध्य्क्ष एव कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे।
--------
जगमाल सिंह प्रजापति
COMMENTS