जौनपुर।
भोडा गाव निवासी अनुपम जायसवाल जो फिनो बैंक संचालक है दिनांक 27 अप्रैल 2020 यूनियन बैंक शाखा भवानीगंज से ₹100000 निकालकर तथा अपने मित्र से ₹57000 लेकर अपने घर भोड़ा गांव जा रहा था
जैसे ही वह नेवढिया थाना अंतर्गत अभिलेखापुर गोदाम के पास दोपहर लगभग 2:00 बजे पहुंचा की उसी समय दो बाइक सवार लुटेरों सीडी डीलक्स का नंबर जिसका नंबर UP65 DS 6805 से पहुंचे और असलहा सटाकर अनुपम जायसवाल से ₹157000 रुपयों से भरा बैग छीन लिया और दोनों लुटेरे सुरेरी थाना अंतर्गत सुरेरी के तरफ भागने लगे कि सुरेरी थाने का सिपाही विनोद सिंह को देखकर दोनों लुटेरे सकपका गए ऐसा देखकर सिपाही विनोद सिंह को शक हुआ तो उसने उन लोगों का पीछा किया दोनों लुटेरे बाइक से गिर गए और झाड़ियों में छिप गए इसकी सूचना तुरंत विनोद सिंह ने थाना नेवढिया एवं थाना सुरेरी को दिया मौके पर दोनों थाना के थानाध्यक्ष अपने-अपने मयफोर्स पहुंच गए और झाड़ियों में तलाश किया तो एक लुटेरा मयलूटे गए रुपयों के बैग के सहित पकड़ा गया और दूसरा लुटेरा झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा पकड़े गए लुटेरे का नाम चंदन सिंह पुत्र जगदंबा सिंह निवासी हरिभानपुर थाना कपसेठी जिला वाराणसी का निवासी पाया गया नेवढिया थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया क्षेत्र में आरक्षी विनोद कुमार सिंह के साहस एवं विवेक सर्वत्र सहारना की जा रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
भोडा गाव निवासी अनुपम जायसवाल जो फिनो बैंक संचालक है दिनांक 27 अप्रैल 2020 यूनियन बैंक शाखा भवानीगंज से ₹100000 निकालकर तथा अपने मित्र से ₹57000 लेकर अपने घर भोड़ा गांव जा रहा था
जैसे ही वह नेवढिया थाना अंतर्गत अभिलेखापुर गोदाम के पास दोपहर लगभग 2:00 बजे पहुंचा की उसी समय दो बाइक सवार लुटेरों सीडी डीलक्स का नंबर जिसका नंबर UP65 DS 6805 से पहुंचे और असलहा सटाकर अनुपम जायसवाल से ₹157000 रुपयों से भरा बैग छीन लिया और दोनों लुटेरे सुरेरी थाना अंतर्गत सुरेरी के तरफ भागने लगे कि सुरेरी थाने का सिपाही विनोद सिंह को देखकर दोनों लुटेरे सकपका गए ऐसा देखकर सिपाही विनोद सिंह को शक हुआ तो उसने उन लोगों का पीछा किया दोनों लुटेरे बाइक से गिर गए और झाड़ियों में छिप गए इसकी सूचना तुरंत विनोद सिंह ने थाना नेवढिया एवं थाना सुरेरी को दिया मौके पर दोनों थाना के थानाध्यक्ष अपने-अपने मयफोर्स पहुंच गए और झाड़ियों में तलाश किया तो एक लुटेरा मयलूटे गए रुपयों के बैग के सहित पकड़ा गया और दूसरा लुटेरा झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा पकड़े गए लुटेरे का नाम चंदन सिंह पुत्र जगदंबा सिंह निवासी हरिभानपुर थाना कपसेठी जिला वाराणसी का निवासी पाया गया नेवढिया थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया क्षेत्र में आरक्षी विनोद कुमार सिंह के साहस एवं विवेक सर्वत्र सहारना की जा रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS