रोज़ खुल रही गैर कानूनी दुकानें और चल रही टैक्सी वाहन। यहां के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन की सहायता मांगी कि वह अनुशासन बनाए।
बिलासपुर:- जिला बिलासपुर में पड़ने वाले क्षेत्र बम चौक पर किसी भी कर्फ्यू और लॉक डाउन का पालन अच्छी तरह से नहीं हो रहा है।बम के क्षेत्र के लोगों ने यह बताया कि यहां पर लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर जी रहें है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो निर्देश दिए हैं उसी का पालन अगर सही ढंग से नहीं हो रहा हो तो जनता अपनी ज़िन्दगी और मौत की खुद जिम्मेवार है।आम आदमी अगर कोरोना वायरस से बचना चाहता है तो उसको अपने जिंदगी जीने के तरीके बदलने होंगे।यह बम क्षेत्र की बात नहीं बल्कि हर जगह की है जहां लोग अपनी जरूरतों की पूरा करने और लॉक डाउन का उलंघन करने से नहीं हिचकिचाते है। Covid 19 वायरस अगर पैदा होता है
तो लोगो के भीड़ वाले क्षेत्र में आने जाने ,हाथ मिलाने,अनावश्यक रूप से मना करने के बाद भी 4 लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठा होने पर,सेनेटाइजर का कम प्रयोग करना,हाथ अच्छे ढंग नहीं धोना,सब्जियों पर लगे हाथों की गौर ना करते हुए उनका बिना धोए सेवन करना,वार्तालाप करते समय उचित दूरी ना बनाना,खांसने और छिकने का शिष्टाचार की कमी आदि।अब को सा व्यक्ति आपके पास करोना वायरस लेकर घूम रहा है किसी को पता है? शायद नहीं मौत हमारे आस पास घूम रही है और हम उससे अनजान है।
इसलिए मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि पुलिस कि सुरक्षा बम के वासियों को भी से ताकि वहां अनुशासन का माहौल बन पाए।और प्रगति मीडिया का लोगो से यही अनुरोध है कि वो अपने जीवन को अनमोल समझें और अगर किसी व्यक्ति में अचानक बुखार आने,खांसी,सांस लेने में परेशानी ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत 104 टोल फ्री नंबर पर सूचना दें।इसके अलावा उसे व्यक्ति को 29 दिन एक अलग कमरे में रखें।प्रगति मीडिया का यही प्रयास है कि हर भारतीय सुरक्षित रहे और कोरोना मुक्त रहे और हर एक क्षण कि खबर देते रहें।
प्रगति मीडिया
राजेश कुमार क्राइम रिपोर्टर
बिलासपुर हिमाचल प्रदेश
बिलासपुर:- जिला बिलासपुर में पड़ने वाले क्षेत्र बम चौक पर किसी भी कर्फ्यू और लॉक डाउन का पालन अच्छी तरह से नहीं हो रहा है।बम के क्षेत्र के लोगों ने यह बताया कि यहां पर लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर जी रहें है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो निर्देश दिए हैं उसी का पालन अगर सही ढंग से नहीं हो रहा हो तो जनता अपनी ज़िन्दगी और मौत की खुद जिम्मेवार है।आम आदमी अगर कोरोना वायरस से बचना चाहता है तो उसको अपने जिंदगी जीने के तरीके बदलने होंगे।यह बम क्षेत्र की बात नहीं बल्कि हर जगह की है जहां लोग अपनी जरूरतों की पूरा करने और लॉक डाउन का उलंघन करने से नहीं हिचकिचाते है। Covid 19 वायरस अगर पैदा होता है
तो लोगो के भीड़ वाले क्षेत्र में आने जाने ,हाथ मिलाने,अनावश्यक रूप से मना करने के बाद भी 4 लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठा होने पर,सेनेटाइजर का कम प्रयोग करना,हाथ अच्छे ढंग नहीं धोना,सब्जियों पर लगे हाथों की गौर ना करते हुए उनका बिना धोए सेवन करना,वार्तालाप करते समय उचित दूरी ना बनाना,खांसने और छिकने का शिष्टाचार की कमी आदि।अब को सा व्यक्ति आपके पास करोना वायरस लेकर घूम रहा है किसी को पता है? शायद नहीं मौत हमारे आस पास घूम रही है और हम उससे अनजान है।
इसलिए मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि पुलिस कि सुरक्षा बम के वासियों को भी से ताकि वहां अनुशासन का माहौल बन पाए।और प्रगति मीडिया का लोगो से यही अनुरोध है कि वो अपने जीवन को अनमोल समझें और अगर किसी व्यक्ति में अचानक बुखार आने,खांसी,सांस लेने में परेशानी ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत 104 टोल फ्री नंबर पर सूचना दें।इसके अलावा उसे व्यक्ति को 29 दिन एक अलग कमरे में रखें।प्रगति मीडिया का यही प्रयास है कि हर भारतीय सुरक्षित रहे और कोरोना मुक्त रहे और हर एक क्षण कि खबर देते रहें।
प्रगति मीडिया
राजेश कुमार क्राइम रिपोर्टर
बिलासपुर हिमाचल प्रदेश
COMMENTS