आरा: आरा प्रखंड के कडारी पंचायत की मुखिया नेहा सिंह और पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने पंचायत के कडरा मानपुर एवं धोबहाँ गांव के बीच सोमवार को अभियान चलाकर लोगों से कोरोना वायरस से सतर्क रहने एवं सरकार के लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संह पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने पंचायत के विभिन्न गांवों में पन्द्रह सौ लोगों के बीच मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया।
पंचायत के लोगों को जागरूक करने पर बल देते हुए साफ-सफाई व घर से लोगों के बाहर न निकलने की हिदायत दी गयी। इस मौके पर उमाशंकर सिंह, लक्ष्मण सिंह मनीष सिंह महेश यादव डब्लु सिंह पिन्टू तिवारी राजा सिंह ने लोगों के बीच पहुंच कर मास्क एवं साबुन वित्रीत कीए तथा मैक से जगरूक अभीयान भी चलाया गया काशीम खा एवं ब्रजेश सिंह ने अपने गीतों से जनता को जागरूक करते रहे ।
पंचायत के लोगों को जागरूक करने पर बल देते हुए साफ-सफाई व घर से लोगों के बाहर न निकलने की हिदायत दी गयी। इस मौके पर उमाशंकर सिंह, लक्ष्मण सिंह मनीष सिंह महेश यादव डब्लु सिंह पिन्टू तिवारी राजा सिंह ने लोगों के बीच पहुंच कर मास्क एवं साबुन वित्रीत कीए तथा मैक से जगरूक अभीयान भी चलाया गया काशीम खा एवं ब्रजेश सिंह ने अपने गीतों से जनता को जागरूक करते रहे ।
COMMENTS