संवाददाता हेमंत महोबिया मंडला
मंडला।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिला में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा हैं और लगातार अधिकारियों के द्वारा मनमानी करने में आमादा हैं।जिले में अधिकारियों को शासकीय कार्य हेतु दौरा करने के लिए चार पहिया वाहन अनुबंध पर प्रदत्त किया जाता हैं।जिसका उपयोग अधिकारी अपने निजी काम पर लेकर शासन को लाखों रुपये का चूना लगा रहें।ये अधिकारी शासकीय वाहन को मंडला से जबलपुर सागर भोपाल व प्रदेश के अन्य शहर व जिले में अपने निज निवास से आना-जाना करते हैं व अवकाश के दिनों में भी शासकीय वाहन को कार्यालय में घड़ा न करके अपने निजी कार्य में वाहनों का उपयोग कर रहें हैं, और दौरा के नाम पर (लाॅग बुक) गतिमाप् पुस्तिका में फर्जी प्रविष्ठिया दर्ज कर रहे हैं।
[post_ads]
मंडला।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिला में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा हैं और लगातार अधिकारियों के द्वारा मनमानी करने में आमादा हैं।जिले में अधिकारियों को शासकीय कार्य हेतु दौरा करने के लिए चार पहिया वाहन अनुबंध पर प्रदत्त किया जाता हैं।जिसका उपयोग अधिकारी अपने निजी काम पर लेकर शासन को लाखों रुपये का चूना लगा रहें।ये अधिकारी शासकीय वाहन को मंडला से जबलपुर सागर भोपाल व प्रदेश के अन्य शहर व जिले में अपने निज निवास से आना-जाना करते हैं व अवकाश के दिनों में भी शासकीय वाहन को कार्यालय में घड़ा न करके अपने निजी कार्य में वाहनों का उपयोग कर रहें हैं, और दौरा के नाम पर (लाॅग बुक) गतिमाप् पुस्तिका में फर्जी प्रविष्ठिया दर्ज कर रहे हैं।
[post_ads]
COMMENTS