फतेहपुर: जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा जनपद फतेहपुर में लॉक डॉउन के अनुपालन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु खागा तहसील के अंतर्गत थारियाव तथा खागा कस्बे का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी- खागा, पुलिस उपाधीक्षक- खागा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत (खागा) आदि उपस्थित रहे।
तहसील खागा अंतर्गत लव डाउन का अनुपालन किया जा रहा है।
नवीन सब्जी मंडी -खागा का उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा निरंतर निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि सब्जी मंडी में थोक व्यापारियों के अतिरिक्त सामान्य भीड़ एकत्रित ना हो।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि होम डिलीवरी के माध्यम से स्टॉकिंग ना करते हुए आवश्यकतानुसार कम से कम 1 सप्ताह का की सामग्री क्रय की जाए ताकि परिवार के सदस्यों को मार्केट न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि सभी जनपदवासी अपने घरों में परिवार सहित कोरोना से सुरक्षित रहे ।
•साबुन से नियमित हाथों को धुलते रहें।
•खांसी एवं छीकते समय रुमाल से अपने मुंह को ढके।
•घरों से बाहर ना निकलें ।
• नियमित रूप से फर्श एवम् हैंडल को साफ करें ।
तहसील खागा अंतर्गत लव डाउन का अनुपालन किया जा रहा है।
नवीन सब्जी मंडी -खागा का उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा निरंतर निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि सब्जी मंडी में थोक व्यापारियों के अतिरिक्त सामान्य भीड़ एकत्रित ना हो।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि होम डिलीवरी के माध्यम से स्टॉकिंग ना करते हुए आवश्यकतानुसार कम से कम 1 सप्ताह का की सामग्री क्रय की जाए ताकि परिवार के सदस्यों को मार्केट न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि सभी जनपदवासी अपने घरों में परिवार सहित कोरोना से सुरक्षित रहे ।
•साबुन से नियमित हाथों को धुलते रहें।
•खांसी एवं छीकते समय रुमाल से अपने मुंह को ढके।
•घरों से बाहर ना निकलें ।
• नियमित रूप से फर्श एवम् हैंडल को साफ करें ।
COMMENTS