देश में तीन हफ्तों के लिए 14 अप्रेल तक लॉकडाउन हो चुका है वहीं बिहार में आज तीसरा दिन है
बिहार के पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय मुख्यालय बाजार का नजारा आज कुछ बदला बदला नजर आ रहा है । अमलोग लॉकडाउन का करते दिखाई दिए। वही ग्रामीण क्षेत्रों मे भी इसका व्यापक असर दिखाई दे रहा है।जिसके कारण सड़कों पर कम निकलते दिखाई दिए। वही सभी आवश्यक वस्तुओ की दुकानें फल सब्जियों ,किराने की दुकान और मेडिकल स्टोर की दुकानें खुली हुई है।सभी चीजों की कीमते समान्य नजर आई।प्रधानमन्त्री की आह्वान पर आज से पूरे देश मे लागू हुए लॉकडाउन का असर आम लोगो मे साफ दिखाई दे रहा है। लोग सोसल दूरी बनाए हुए दिखे।सुबह से दोपहर तक एकदम बाजारों मे कर्फ्यू जैसा नजारा रहा, लेकिन शाम होते होते कुछ लोग अपने आवश्यक समानो की खरीददारी के बाजारों मे निकल कर अपने जरूरी समान फल सब्जियों के साथ खरीदी करते देखे गए, वही दुकानदारों का कहना था की अब आज मात्र 5 से 10 प्रतिशत लोग ही एक्के दुक्के टुकड़े टुकडो मे सड़कों पर निकल रहे हैं जिसके कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कों पर वीरानी छाई हुई है ।सभी मुख्य सड़कें SH - 2और 69NH -139 पर गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल नगन्य के बराबर थी , एक्के दुक्के लोग अपने खुद के मोटरसाइकिल या साइकिल एवं पैदल पैदल चलकर बाजार पर खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं कुल मिलाकर पालीगंज अनुमंडल बाजार पर आज सनाटा और कर्फ्यू जैसा ही माहौल नजर आया आम लोगों में जागरूकता बढ़ती दिखाई दी प्रधानमंत्री के अहवाँ पर आम लोगों पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है लोग सिर्फ जरूरी सामानों के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं बाकी समय खुद लोग अपने घरों पर रहना है पसंद कर रहे है। अपने आप को लॉकडाउन कर लिया है।
COMMENTS