देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर अफवाह फैलाई गई थी। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अफवाह फैलाने वालों लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में वैसे शरारती तत्व जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हैं, उनपर प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी। उनपर भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के साथ आई. टी. एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।
आप सभी देवघरवासियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। साथ ही अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दे। आप की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इसके अलावे उपायुक्त ने कड़े शब्दों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे सभी ग्रुप एडमिन को निर्देशित किया जाता है कि यदि आप के द्वारा संचालित किए जाने वाले सोशल मीडिया ग्रुप पर किसी प्रकार की अफवाह फैलायी जाती है, तो सीधे तौर पर आप को जिम्मेदार मानते हुए कानूनन कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS