पलामू उपायुक्त ने भेजे जाने वाले चावल की गुणवता की जांच की और पैकेटों का किया अवलोकन
तरहसी व पंडवा प्रखंड में ऐसे चिन्हित परिवारों के बीच चावल वितरण शुरू, शेष प्रखंड दो से तीन दिनों में होगा कवर
सामाजिक दूरी हो रहा मेंटेन, हैंड सैनेटाइजर से हाथ सैनेटाइज कराकर दिए जा रहे चावल
पलामू: कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन घोषित की गयी है। इस लॉक डाउन की स्थिति में आमजनों को खाने की कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर उपायुक्त की पहल से आमजनों को सहजता से राशन उपलब्ध हो रहा है। एक ओर जहां उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि के निदेश पर राशन कार्डधारियों को दो माह का राशन एक साथ दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राशन कार्ड नहीं रखने वाले परिवारों को चिन्हित किया गया है। ऐसे चिन्हित 19 हजार व्यक्तियों को प्रति परिवार 10 किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।
आपूर्ति के माध्यम से आमजनों को उपलब्ध कराई जाने वाली खाद्य सामग्रियों के संबंध में उपायुक्त ने सत्यापन के क्रम में पाया कि करीब 19 हजार लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। इन व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उपायुक्त ने प्रति परिवार 10-10 किलो चावल देने का निर्णय लिया। उपायुक्त के निदेश पर चावल के 10-10 किलोग्राम का पैकेट बनवाया गया। इसके बाद जिला से डिस्पैच कर प्रखंडों में भेजा जा रहा है। तरहसी और पंडवा प्रखंड में चिन्हित परिवारों को आज से चावल देने का कार्य प्रारंभ हो गया है। शेष अन्य प्रखंडों को अगले दो से तीन दिनों के भीतर कवर कर लिया जायेगा।
उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में भी जिले के हरेक व्यक्ति तक राशन-पानी उपलब्ध होगा। खाद्यान्न एवं सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसलिए खाद्य सामग्रियों की समूचित प्रबंध किया गया है। पलामूवासी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। लॉक डाउन की स्थिति में भी उन्हें राशन उपलब्ध होगा।
चावल का शीघ्र वितरण कराएं सुनिश्चित : उपायुक्त
उपायुक्त ने खुद चावल के स्टॉक को देखा और जरूरतमंदों के बीच भेजे जाने वाले चावल की गुणवता की जांच की और उसके पैकेटिंग को देखा और शीघ्र वितरण सुनिश्चित कराने का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि COVID-19 के संक्रमण की संकट को देखते हुए जिले के जरूरतमंद लाभुकों को आपातकालीन व्यवस्था के तहत चावल दी जा रही है। लॉक डाउन की स्थिति में भी आमजन अपने घरों में रहें, उन्हें खाने की कोई कठिनाई नहीं होगी। जिला प्रशासन के प्रयास से जरूरतमंद लोगों को राशन, चावल आदि खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।तरहसी एवं पंडवा प्रखंड में चावल वितरण शुरू
चावल का पैकेटिंग डिस्पैच के बाद तरहसी एवं पंडवा प्रखंड में चावल पहुंच गया है। जिला प्रशासन की पहल पर प्रखंड मुख्यालय में आज से चावल का वितरण भी प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति की देखरेख में शुरू हो गया है।पंडवा प्रखंड में जन वितरण प्रणाली दुकानदार दिनेश कुमार मिश्रा के जनवितरण प्रणाली दुकान में सुधा मिश्रा, सुनैना देवी, नीलम कुमारी, राधिका कुमारी, बबूतरी देवी, अंजू देवी, अमरेश महतो, सुनीता देवी, संजू मिश्रा एवं कौशिल्या देवी को राशन दिया गया।
इसके अलावा जन वितरण प्रणाली दुकानदार विनोद कुमार सिंह के दुकान से अंजू देवी, किसमतिया भुईन, शिव कुमारी भुईन, झखली भुईन विफनी देवी, गीता देवी, केशरी नौनियाइन, संगीता देवी, उषा देवी एवं सीमा देवी को 10-10 के चावल का पैकेट दिया गया।
COMMENTS