सूरत में जयगुरुदेव के यात्रा निकाली गई उधना से वाया मजूरा गेट कतार गांव होते हुए दिल्ली गेट पहुंची लगभग 50 किलोमीटर की यह यात्रा है
इसमें कम से कम बेस्ट दो सौ वाहनों की यात्रा है और शांतिपूर्वक लोगों को यह संदेश दिया गया कि सदा साकारी रहना है और सबको मांस नहीं खाने के संकेत दिए जैसे ताजा उदाहरण के लिए चीन में जैसे कोरोनावायरस चल रहा है वह अभी यह मांस मछली अंडा से जो उत्पन्न बीमारी हुई इसका कोई इलाज है ही नहीं इसलिए जयगुरुदेव जी ने यह संदेश दिया है पब्लिक को कि वह सदा साकारी रहे मांस मटन न खाएं इसलिए रोग से बचा जा सकता है
गूरू जी का नाम उमाकांत जी महाराज आश्रम उज्जैन
गूरू जी का नाम उमाकांत जी महाराज आश्रम उज्जैन
COMMENTS