दुमका: मसलिया प्रखण्ड के संकुल संसाधन केन्द्र भंगाहीड़ में वार्षिक बाल मेला का आयोजन किया गया। इस बाल मेला में संकुलाधीन सोलह विद्यालयों के लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बाल मेला में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया जिसमें बाल वर्ग जूनियर में 100 मीटर दौड़ में उमवि भंगाहीड़ के सुमन मुर्मू ने प्रथम, प्रावि सरमुंडी के लखीश्वर हेम्ब्रम द्वितीय एवं नव प्रावि कुशबेदिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ उमवि आमगाछी के पुतुली बास्की, उमवि भंगाहीड़ मनिषा किस्कू व मवि दलाही की फूलमुनी बेसरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग सीनियर के 200 मीटर दौड़ में मवि दलाही शिवशंकर मुर्मू, उमवि भंगाहीड़ के भूवेन बेसरा व उमवि आमगाछी के विपनेल मरांडी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में उमवि अंजली सोरेन, उमवि अनिता बेसरा व मवि दलाही की गुआमुनी बेसरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व स्थान प्राप्त किया। बाल मेला में आयोजित बोरा दौड़ में नवप्रावि कुशबेदिया के सागर राय, मवि तिलाबाद के श्रवण मिर्धा व उप्रावि पहाड़गोड़ा के सुमित राय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। धीमी साइकिल बालक वर्ग में उमवि भंगाहीड़ के सुरेश मुर्मू ने प्रथम, उमवि शिकारपुर के संतोष मरांडी ने द्वितीय व मवि तिलाबाद के संजय मिर्धा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में उमवि शिकारपुर की शीलामुनी बास्की ने प्रथम, उमवि आमगाछी की सोनाली मरांडी ने द्वितीय व मवि दलाही की लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वर्ग तीसरा से पंचम के लिए आयोजित ही गणित दौड़ में नवप्रावि कुशबेदिया के संजय राय ने प्रथम, मवि दलाही के मनीष चंद ने द्वितीय व उमवि भंगाहीड़ के अनिता टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन के जूनियर वर्ग में ने नवप्रावि कुशबेदिया के राहुल हेम्ब्रम ने प्रथम, प्रावि बेलझाड़ के राकेश हेम्ब्रम ने द्वितीय व मवि तिलाबाद की मणी कुमारी ने व तृतीय स्थान हासिल किया वहीं सीनियर वर्ग में मवि दलाही के मनोरंजन दास, उमवि शिकारपुर की उर्मिला कुमारी व उमवि भंगाहीड़ की संगीता रानी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर रेस में उमवि शिकारपुर की रासमुनी बास्की, उप्रावि पहाड़गोड़ा की किरण कुमारी व मवि दलाही की दुर्गा दास ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राथमिक विद्यालय मधुवन के प्रधान शिक्षक वीरेन कुमार टुडू व विशिष्ट अतिथि बीआरपी शाहजहां अंसारी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन सीआपी विश्वजीत राहा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संकुल सचिव दिनेश कुमार मुर्मू ने दिया। वरीय शिक्षक किशोर कुमार यादव व सुबल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बाल मेला को सफल बनाने में निर्णायक मंडल के रूप में शिक्षिका सुलोचना दास, नवमी मरांडी, अनिता हेम्ब्रम, शिक्षक दिलीप कुमार मंडल, बाबूधन सोरेन, गौतम कुमार गोराईं, प्रकाश कुमार मंडल, शिबुधन मरांडी आदि की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर ग्राशिस अध्यक्ष मटु किस्कू, एसएमसी अध्यक्ष हांसदा,ग्राम प्रधान नवल किशोर हांसदा, शिक्षक सुबल कुमार महतो, किशोर कुमार यादव, संतोष कुमार सेन, जियाराम मुर्मू, छोटूलाल पंडित, कृष्णा वर्द्धन, अर्चना कुमारी, राकेश हेम्ब्रम, राम प्रसाद यादव, नंद किशोर यादव, सुभाष चंद्र मंडल, मधुसूदन राणा, दीलिप सोरेन, प्रदीप मंडल, कालीपद हांसदा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
COMMENTS