आवश्यक उपकरण/सामग्री/दवाईयों का लिया जायजा,0-5 साल के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिले सही सुविधा।
सिमडेगा:- ग्राम स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता दिवस आँगनबाड़ी केन्द्र ईदगाह मुहल्ला में मनाया गया। जहां गर्भवती माताओं की गोदभराई, टीकाकरण, बच्चों का अनप्रासन्न कराया गया। ग्राम स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता दिवस पर उपायुक्त सिमडेगा श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल पहुंचे आँगनबाड़ी केन्द्र ईदगाह मुहल्ला, जहां उन्होने आगनबाड़ी केन्द्र की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी सीडीपीओ, ए0एन0एम0, सेविका, सहायिका से ली एवं उपस्थित गर्भवती माताओं एवं महिलाओं से केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
वी0एच0एन0डी0 सत्र एवं आँगनबाड़ी केन्द्र की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को दिया निर्देश।
उपायुक्त ने आँगनबाड़ी केन्द्र में मुहैया कराई जाने वाली वयस्क वजन मशीन, बच्चों की वजन मशीन, रक्तचाप मशीन, हीमोग्लोबिन मीटर, थर्मामीटर जैसे उपकरण, वैकसीन एवं लाॅजिस्टिक की उपलब्धता,वी0एच0एन0डी0 सत्र के दौरान प्रदान की गई सेवाएं, गर्भवती महिलाओं हेतु सेवायें, दवाईयों की उपलब्धता, वी0एच0एन0डी0 पर बच्चों को दी जाने वाली सेवायें व अन्य सुविधाओं, आवश्यकताओं को उपायुक्त ने स्वयं से मिलान कर जो कमी पाई गई उसे पूरा कराने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सीडीपीओ को दिया।
आँगनबाड़ी केन्द्रों की छोटी-छोटी समस्याओं तथा मरम्मति जैसे कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से करायें। जिससे की आपके क्षेत्र का आँगनबाड़ी केन्द्र का संचालन सही हो एवं छोटी-छोटी समस्याओं के कारण गर्भवती माताओं, महिला एवं बच्चों को परेशानी न हो।
उपायुक्त ने सीडीपीओ को सभी गर्भवती माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत् रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। गर्भवती माताओं को केन्द्र के द्वारा दी जाने वाली लाभ शतप्रतिशत मुहैया करायें। एन0एन0एम0 को समय-समय पर गभर्वती माताओं की जांच तथा स्वच्छ, सुन्दर प्रसव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।जिला के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतिकरण कार्य एवं पेयजल की सुविधा शतप्रतिशत कराने का निर्देश संबंधित विभाग के अभियंता को दिया।
जिला में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं विद्युतिकरण की मरम्मति एवं आवश्यकतानुसार नया निर्माण किया जाए। आगनाबाड़ी केन्द्र में बच्चे, गर्भवती माताओं तथा महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। सुलभ पेयजल व्यवस्था से बच्चों की दी जाने वाली पोष्टीक आहार जैसे भोजन बनाये जा सके एवं सही विद्युतिकरण होने से विभिन्न उपकरणों के माध्यम से महिला एवं बच्चों को सुविधाएं दी जाए। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं कार्यपालक अभियंता पीएचडी को जहां मरम्मति एवं निर्माण कार्य करने की आवश्यकता है एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त सुची के अनुसार मरम्मति एवं नये निर्माण जैसे कार्य कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त के द्वारा गर्भवती माताओं की गोदभराई, तथ बच्चों का अनप्रासन्न कराया गया।इस दौरान सीडीपीओ सिमडेगा, आकांक्षी जिला फेलो, वार्ड पार्षद, ए0एन0एम0, सेविका, सहायिका, गर्भवती माताएं, महिलाएं एवं बच्चें उपस्थित थें।
COMMENTS