जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल द्वारा जिला सभागार नई टिहरी में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की गई बैठक ।
जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल द्वारा मंगलवार को जिला सभागार नई टिहरी में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वार्ता की गई।
इस मौके पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित अन्य पत्रकार गणों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने सक्रिय एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से कहा कि जनपद विकास हेतु जनता को दी जा रही सेवाओं के वितरण की प्रकिया को और सरल बनाना है, ताकि जनता को अपने काम के लिए बार बार चक्कर न लगाना पड़े़।
उन्होने कहा कि मा.मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए रीप,एसएचजी आदि परियोजनाओं को धरातल पर उतरना है।
जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों से अपने संस्थान के माध्यम से सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों का प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही,ताकि सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक होने पर हमारा दायित्व है कि हम मिल-जुल कर कार्य करें,इसके लिए उन्होंने सभी से आपदा के दौरान समय से सूचना देने और सहयोग की अपेक्षा की।
लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया प्रशासन के आंख और कान भी है।
उन्होंने कहा कि जनपद टिहरी का इतिहास बहुत सुंदर रहा है।
प्लास्टिक मुक्त अभियान,कूड़ा मुक्त,ट्रैफिक व्यवस्था जैसे अन्य प्रकार की जागरूकता को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचना है।
उन्होंने जनपद में अन्य मुख्य समस्याओं को संज्ञान में लाने तथा सुझाव देने की भी बात कही।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS