कण्डीसौड़।।विकासखण्ड थौलधार की नगुण पट्टी के सिद्धपीठ भगवान श्री गाफर नागराज महाराज की डोली विशाल शोभा यात्रा के साथ रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार,पूजा अर्चना के पश्चात 12 बजे दोपहर अभिजीत मुहूर्त में जनता के दर्शनों व क्षेत्र भ्रमण के लिए प्रवास स्थल से बाहर निकाली गई।
इस मौके पर धनोल्टी विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार एवं निर्वतमान ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट ने डोली बहार आने के अवसर पर भगवान नागराज के आशिर्वाद लेने हेतू मंदिर प्रांगण में शिरकत की।
इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी पौराणिक संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रशंसनीय प्रयास किया जा रहा है।
समिति के शुरवीर सिंह ने बताया कि नागराज देव डोली गांव गाफर से सज धज कर बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों की उपस्थिति में साथ पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल नगाड़ा,रणसिंघा और मस्कबीन की मधुर धुन के साथ भगवान श्री नागराजा के रमणीक स्थल गांव गाफर में स्थित प्रवास स्थल से बाहर निकाली गई।
अध्यक्ष ने बताया कि धूमधाम के साथ डोली को नचाते हुए दोपहर 1 बजे ग्राम बंस्यूल जो कि भगवान श्री गाफर नागराजा का मायका है के लिए श्रद्धालुओं के हुजूम के साथ प्रस्थान किया।
अध्यक्ष ने बताया कि नागराज भगवान की डोली 21 मई को गुसाईं पट्टी के प्रसिद्ध सिद्धपीठ कांगुड़ा नागराजा मंदिर में भेंट वार्ता के लिए प्रस्थान करेगी।
सचिव शिवशरण नौटियाल ने बताया कि गाफर गांव में विराजमान सिद्धपीठ भगवान श्री नागराजा की डोली चयनित गांव गाफर से बंस्यूल,
मंजकोट,कस्तल,सैणसारी मल्ला एवं तल्ला,खाण्ड, रमोल गांव,नवागांव,लवाणी,कांडासारी और प्लेथ के लिए परंपरागत यात्रा के रूप में क्षेत्र भ्रमण करेगी।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक धरोहर जो क्षेत्रवासियों को अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है वह आज भी पूर्व प्रचलित प्रथा के साथ वर्तमान में भी पूर्ण श्रृद्धा, निष्ठा और आस्था के साथ निभाई जा रही है।
दूर दराज गांवों के लोग भी शोभा यात्रा में हर्षौल्लास के साथ देव डोली के साथ चलते हैं।
क्षेत्र के बुजुर्ग, युवा, बच्चे, महिलाएं, ध्याणियां बड़ी संख्या में पहुँच कर देव डोली के दर्शन,पूजा अर्चना व श्रद्धानुसार भेंट कर मनौती मांगते हैं।
देव डोली यात्रा लगभग एक महीने तक विभिन्न गांवों में रात्रि विश्राम करते हुए अगले पड़ाव के लिए चलेगी।
क्षेत्रवासियों द्वारा गाफर नागराज मंदिर विकास समिति (रजिo) की प्रबंधक समिति गठित की गई है। समिति द्वारा पिछले कई दिनों से यात्रा की जोरदार तैयारी की गई है।
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्र वासियों व मंदिर समिति द्वारा अपनी पौराणिक परम्पराओं को निभाते हुए आने वाली पीढ़ी को अपनी परम्पराओं से जोड़ने के लिए बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास किए जा रहे हैं। गाफर नागराज मंदिर सिद्धपीठ को धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित करने व धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए वह स्वयं व सरकार के द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह स्थल धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होकर क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा जो कि पलायन रोकने में भी कारगर साबित होगा।
डोली कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा ग्राम पंचायत बन्संयुल में नव निर्मित हनुमान मंदिर का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, मंदिर समिति के अध्यक्ष शूरबीर कृति सिंह पंवार, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री सोहन लाल खंडूड़ी,डोली उपासक बयाड़ा बंधु ईश्वर सिंह, पुलम सिंह, राजवीर सिंह, दिनेश सिंह,नत्थी सिंह,मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल कुमाईं,जयेंद्र प्रसाद नौटियाल, महासचिव किशोरी लाल नौटियाल, सचिव शिव शरण नौटियाल,फाइनेंस कॉर्डिनेटर श्रीमती ममता रतूड़ी,कोषाध्यक्ष राम प्रसाद सेमवाल, विजेंद्र नौटियाल,शिवानंद उनियाल, राजेन्द्र सेमवाल,बचन सिंह,रामचंद्र सिंह रांगड़,लाभ सिंह पंवार,जिला पंचायत सदस्य श्री जयवीर सिंह रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोबिन सिंह पंवार,श्री चमन लाल नौटियाल,राम सिंह बुढान,व्यापार मण्डल मैंडखाल,अतिश भट्ट,के अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS